CG Elections : कसडोल विधानसभा से जिला कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस नेता ने सौंपा आवेदन

कुश अग्रवाल - पलारी। विधानसभा चुनावों (Assembly Elections)का समय जैसे-जैसे नजदीकी आता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी (Congress party )के उम्मीदवार अपनी दावेदारी को लेकर आवेदन करने की शुरुवात कर चुके है। इस दौरान कसडोल विधानसभा (Kasdol assembly)से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडने के इक्षुक कार्यकर्ता भी ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौप रहे हैं। रविवार को कसडोल विधानसभा से अपना आवेदन लेकर जिला कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस नेता गोपी साहू ने पलारी में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा दिया।
कांग्रेस नेता गोपी साहू (Congress leader Gopi Sahu )ने कहा कि, वह सन 2000 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी के अभी तक विभिन्न पदों का निर्वहन करते आ रहे हैं। उन्हें इस पार्टी में काम करते हुए 20 साल का अनुभव है ।इसलिए मैं चाहता हूं कि, मुझे कसडोल विधानसभा से चुनाव लड़ने का पार्टी मौका दिया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS