CG Movie: 24 नवंबर को रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म 'नोनी के अनहोनी'... फिल्म की यूनिट पहुंची राजिम, लिया भगवान श्री राजीव लोचन का आशीर्वाद

CG Movie:  24 नवंबर को रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म नोनी के अनहोनी... फिल्म की यूनिट पहुंची राजिम, लिया भगवान श्री राजीव लोचन का आशीर्वाद
X
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री तभी उन्नति करेगी जब ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्में देखने सिनेमाघर तक पहुंचेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

श्याम किशोर शर्मा-राजिम। 'नोनी के अनहोनी' फिल्म के प्रोड्यूसर होमन देशमुख देवऊठनी के पूर्व बुधवार की शाम भगवान श्री राजीव लोचन, भोलेनाथ श्री कुलेश्वर महादेव के दर्शन, पूजन और आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान हरिभूमि से खास बातचीत में उन्होने कहा कि, छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री तभी उन्नति करेगी जब ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्में देखने सिनेमाघर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि, अगर आप पड़ोसी राज्य ओडिशा या महाराष्ट्र की बात करें तो वहां रीजनल फिल्में बहुत ज्यादा चलती हैं क्योंकि लोगों को अपनी भाषा के प्रति लगाव है। ये चीजे अपने यहां छत्तीसगढ़ में कम है। उनकी फिल्म नोनी के अनहोनी 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

श्री देशमुख के साथ अभिनेता एवरग्रीन विशाल और श्याम सिनेमा रायपुर के ओनर लाभांश तिवारी भी आए थे। उन्होने बताया कि कई बैंकों में नौकरी किया, एक निजी बैंक में इंश्योरेंस सेक्टर में सीनियर मैनेजर थे मोटी तनख्वाह थी। लाखों का पैकेज छोड़ कर फिल्मी दुनिया में आए। बताया कि एक मीटिंग में मुंबई गया था। वहां कुछ दोस्तों से मुलाकात हुई जो बॉलीवुड में एक्टिव थे। मुझे भी फिल्म मेकिंग की इच्छा जागी। जब मैं लौटा तो गौरव रत्नाकर से मिला जो क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड लिख चुके हैं। यहीं से गौरव के निर्देशन में "नोनी के अनहोनी" की नींव पड़ी।

मुंबई में अभिनय कर चुके हैं एवरग्रीन विशाल

फिल्म के एक्टर एवरग्रीन विशाल ने बताया, जब मैं क्लास थ्री में था, एनुअल फंक्शन के प्ले में सरपंच बना तो मुझे काफी सराहा गया। पढ़ाई के बाद मैंने मुंबई का रुख किया। वहां ओटीटी के अलावा कुछ फिल्में की। पहली सीजी फिल्म वैदेही थी। और दूसरी नोनी के अनहोनी है। इसमें कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा है।

Tags

Next Story