CG NEWS : मध्यान भोजन खाने से 15 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

CG NEWS : मध्यान भोजन खाने से 15 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
X
डॉक्टर ने बताया कि, इन बच्चों को फूड पॉइजंनिग हुई हैं । स्कूल प्रशासन (school administration) ने मध्याह्न भोजन में बनाए गए दाल-चावल, सब्जी का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर ...

देवेश साहू - बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले (Balodabazar district)के लेवई मिडिल स्कूल (Levi Middle School )में अचानक मध्यान भोजन खाने के बाद 15 बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद सभी बच्चोें को इलाज के लिए भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद (Bhatapara Community Health Center)में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। डॉक्टर ने बताया कि, इन बच्चों को फूड पॉइजंनिग हुई हैं । स्कूल प्रशासन (school administration) ने मध्याह्न भोजन में बनाए गए दाल-चावल, सब्जी का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है।


एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने बताया कि , पहले 4 बच्चों को उल्टी हुई है लेकिन ऐतिहातन के तौर पर सभी बच्चों के हॉस्पिटल (hospital) में भर्ती कराया गया है।

Tags

Next Story