CG News : जंगल सफारी में हफ्तेभर में 25 चौसिंगा, 10 नील गाय और 8 काले हिरण की मौत

रायपुर। मानव निर्मित एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी (jungle safari)में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जंगल सफारी में पिछले एक सप्ताह के भीतर 40 से ज्यादा वन्यजीवों की मौत की सूचना है। वजह क्या है, इस संबंध में अफसरों ने अब तक किसी तरह से अधिकृत जानकारी नहीं दी है। वन्यजीवों की मौतों को लेकर जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जानकारी मिली है कि वन्यजीवों की देखरेख करने वाले चिकित्सक डॉ. राकेश वर्मा छग से बाहर हैं। डॉक्टर ने अवकाश पर जाने की जानकारी सफारी प्रबंधन को नहीं दी है।
गौरतलब है कि, जंगल सफारी में वर्तमान में सात सौ से ज्यादा संख्या में हर्बिबोर प्रजाति के वन्यजीव रह रहे हैं। इनमें चौसिंगा, नील गाय, सांभर, हिरण से लेकर और कई तरह के चौपाया वन्यजीव हैं। सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिली है, सफारी में 25 चौसिंगा 10 नील गाय तथा आठ काले हिरणों की मौत हुई है। जानकारों के मुताबिक चौसिंगा इतना मजबूत वन्यजीव है कि वह मौसम परिवर्तन होने के साथ ही अपने आपको उस अनुरूप तत्काल ढाल लेता है। इस वजह से चौसिंगा की मौत मौसम परिवर्तन से नहीं हुई होगी। सूत्रों के मुताबिक 43 वन्यजीवों की मौत एक सप्ताह के भीतर हुई है। सूत्रों के अनुसार वन्यजीवों की लगातार हो रही मौतों से जंगल सफारी से लेकर वन मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। वन अफसर इस पूरे मामले में लीपापोती करने के प्रयास में जुट गए हैं।
अफसरों तक को जानकारी नहीं
जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौतों को लेकर अफसरों से संपर्क किया गया, तो वे इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एम. मर्सीबेला ने इस संबंध में कहा कि वन्यजीवों की मौतों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में जंगल सफारी के डायरेक्टर से बात करने के बाद कुछ बता पाने की बात कही।
जानकारी नहीं
वाइल्ड लाइफ रायपुर सीसीएफ एम. मर्सीबला ने बताया कि,सफारी में वन्यजीवों की मौत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। इस संबंध में जंगल सफारी के डीएफओ से जानकारी लेने के बाद कुछ बता पाऊंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS