CG NEWS : जिले में चुनाव कराने 380 बसों की जरूरत, पांच दिन पूर्व अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की जाएगी

CG  NEWS : जिले में चुनाव कराने 380 बसों की जरूरत, पांच दिन पूर्व अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की जाएगी
X
रायपुर जिले के सात विधानसभा में चुनाव कराने 380 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। रायपुर आरटीओ कीर्तिमान सिंह राठौर के बसों के अधिकरण करने का कार्य चुनाव के पांच दिन पूर्व शुरू किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर...
  • बसों का अधिग्रहणCG NEWS : जिले में चुनाव कराने 380 बसों की जरूरत, पांच ना दिन पूर्व अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की जाएगी दीपावली से शुरू होगा।
  • सार्वजनिक परिवहन के साथ स्कूल बसों का अधिकरण किया जाएगा ।

रायपुर। रायपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव (assembly elections )की तिथि घोषित होने के बाद सभी सरकारी एजेंसी बगैर किसी बाधा के चुनाव कराने के काम में जुट गई हैं। इसी कड़ी में परिवहन विभाग (Transport Department) भी मतदान दलों को लाने ले जाने के लिए बसों के अधिग्रहण 'करने सूची तैयार करने में जुट गया है। रायपुर जिले के सात विधानसभा में चुनाव कराने 380 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। रायपुर आरटीओ कीर्तिमान सिंह राठौर के बसों के अधिकरण करने का कार्य चुनाव के पांच दिन पूर्व शुरू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली के मुताबिक, चुनाव कराने परिवहन विभाग को जितनी बसों की आवश्यकता पड़ेगी, उतनी बस मिल जाएगी। बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष के मुताबिक रायपुर जिले में नौ सौ के करीब सार्वजनिक परिवहन की बसें हैं। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा संचालित बसें हैं। परिवहन विभाग सार्वजनिक परिवहन के लिए संचालित बसों के साथ स्कूलों में संचालित बसों का अधिग्रहण करेगा।

अवकाश होने की वजह से प्रभावित नहीं होंगे

उल्लेखनीय है कि रायपुर में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। बसों का अधिग्रहण पांच दिन पूर्व किया जाएगा। दीपावली 12 नवंबर को है। स्कूलों में तब दीपावली अवकाश रहेगा। ऐसे में स्कूल संचालकों को चुनाव कार्य में बस देने से किसी तरह से कोई परेशानी नहीं होगी। शुक्रवार को मतदान होंगे। ऐसी स्थिति में सोमवार तक सभी बसों को परिवहन विभाग चुनाव कार्य से मुक्त कर देगा। शनिवार तथा रविवार को वैसे भी स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहता है।

दीपावली पर आने जाने वाले लोग प्रभावित हो सकते हैं

दीपावली अवकाश में अपने घर जाने वाले लोग आंशिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं। परिवहन विभाग दीपावली के पांच दिन पूर्व बसों के अधिग्रहण करने की बात कह रहा है। ऐसे में दीपावली के दिन से ही बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। इस वजह से दीपावली के बाद दूसरे शहर गए लोगों को लौटने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। छोटे जिलों को बसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

इस रूट के यात्री होंगे प्रभावित

चुनाव में सभी जिलों में जरूरत के हिसाब से बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। दूसरे चरण में रायपुर दुर्ग सहित अन्य मैदानी जिलों में मतदान होगा। राजनांदगांव में पहले चरण में मतदान होने के बाद राजनांदगांव तथा बस्तर से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस लिहाज से दुर्ग, राजनांदगाव तथा बस्तर के लोगों को रायपुर आने-जाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। शेष मैदानी जिले बिसालपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में आवाजाही करने वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इन जिलों में रायपुर के अलावा उन जिलों की बसें संचालित होती हैं।

Tags

Next Story