CG News : दो शावकों समेत 4 भालू कुएं में गिरे, 6 घंटे तक रेस्क्यू अभियान

CG News : दो शावकों समेत 4 भालू कुएं में गिरे, 6 घंटे तक रेस्क्यू अभियान
X
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सॉस गांव में एक किसान के खेत में अनुपयोगी कुआं स्थित है। इसके आसपास अरहर और मूंगफली की खेती की जा रही थी। माना जा रहा है कि भालू इन्हें खाने के लिए खेत में आए होंगे इसके बाद वह अनुपयोगी कुएं में गिर गए। पढ़िए पूरी खबर...

■ कोरिया वन मंडल के साँस गांव की घटना, मौके पर डटे रहे वन अफसर

■ भालुओं को निकालने वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू अभियान

बैकुण्ठपुर। कोरिया वन मंडल( Korea Forest Division)अंतर्गत पिपरहिया बीट के सोंस गांव में एक कुएं में दो शावकों समेत चार भालू (Beat)देर रात्रि कुएं में गिर गए। इसकी खबर गांव में फैलते ही मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई। यहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department)को दी, इसके बाद वन अमले की टीम ने रेस्क्यू कर 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नर- मादा और दो शावक सहित 4 भालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सॉस गांव में एक किसान के खेत में अनुपयोगी कुआं स्थित है। इसके आसपास अरहर और मूंगफली की खेती की जा रही थी। माना जा रहा है कि भालू इन्हें खाने के लिए खेत में आए होंगे इसके बाद वह अनुपयोगी कुएं में गिर गए।

भालू बुधवार की रात कुएं में गिर गए थे। लोगों को इस बात की सूचना 30 नवंबर की बुधवार की रात कुएं में गिर गए थे। लोगों ने जब ग्रामीण उस कुएं के पास पहुंचे तो गांव वालों ने सुना की कुएं के अंदर से एक अजीब तरह की आवाज आ रही है। आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने तुरंत उसके अंदर देखा जहां भालू पानी में इधर से उधर चल रहे थे। भालू पानी में होने के बाद भी किसी तरह से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। वहीं आसपास के लोगों को भी इस बात का जानकारी जैसे ही लगी भालू को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

6 घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान

भालुओं को बचाने के लिए गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जो करीब 4 बजे तक चला। इस दौरान मौके पर डीएफओ, एसडीओ समेत रेंजर तथा अन्य वनकर्मी डटे रहे। वन विभाग के द्वारा भालुओं का सुरक्षित कुएं से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। कुएं से बाहर निकलते ही भालू वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के जंगल की ओर दौड़ गए।

सुरक्षित रेस्क्यू किए गए

कोरिया वन विभाग के एसडीओअखिलेश मिश्रा ने बताया कि, कोरिया वन मंडल के सोंस गांव के एक अनुपयोगी कुएं में दो शावकों समेत 4 भालू कुएं में गिर गए थे, जिन्हें हमारी टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला है, नर-मादा समेत दो शावक भालू जंगल की ओर चले गए हैं।

Tags

Next Story