CG News: नदी में डूबा 5 साल का बच्चा, मौत

CG News: नदी में डूबा 5 साल का बच्चा, मौत
X
बरकई भवरडीग नदी में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फरसगांव पुलिस (pharasgaon police) ने बच्चे के शव को बाहर निकाला। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (kondagaon) जिले के बरकई भवरडीग नदी में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फरसगांव पुलिस (pharasgaon police) ने बच्चे के शव को बाहर निकाला। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है।


मिली जानकारी के अनुसार, पासंगी प्लाट पारा सत्यजीत पटेल, पिता शेखर पटेल (5 वर्ष) अपने अन्य साथियों के साथ बरकई भवरडीग नदी में नहाने गया हुआ था। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की। घंटों मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भिजवा दिया है। इसके बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।




Tags

Next Story