CG NEWS : चार दिन में दबोचे गए 500 बदमाश, बनेगी नई सूची ...

- पुलिस की नजर सट्टा, चाकूबाजी मादक पदार्थ बेचने वालों पर
रायपुर। राजधानी को अपराध मुक्त करने पुलिस (police)शहर में गुंडे बदमाशों की नई लिस्ट तैयार करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Aggarwa)ने सभी थानों के टीआई को अपने क्षेत्र के पुराने के साथ नए गुंडे बदमाशों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है,राजधानी में पिछले कुछ समय से बदमाशों द्वारा उत्पात मचाए जाने की घटना को देखते हुए पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस का यह अभियान चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चालू है। इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को जिलाबदर भी किया है। चार दिनों में पुलिस ने 500 बदमाशों पर कार्रवाई की है। अफसरों के मुताबिक शहर को अपराध मुक्त करने पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में पिछले पांच दिनों में पांच सौ के करीब गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया है। अफसरों के अनुसार शहर के पुराने गुंडे बदमाशों की निगरानी करने के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नए गुंडे बदमाशों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। चुनावी कार्य से मुक्त होने के बाद पुलिस एक बार फिर नए सिरे बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में पुलिस आने वाले महीने में गंभीर किस्म के अपराधों में लिप्त बदमाशों की सूची तैयार कर जिलाबदर करने जिला दंडाधिकारी के पास भेजेगी। रेलवे स्टेशन तथा बसस्टैंड में निगरानी बढ़ाने के निर्देश पुलिस अफसरों के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी रोकने इंटर स्टेट बस टर्मिनल तथा रेलवे स्टेशन में विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने गंज थाने के टीआई तथा एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम को बाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
मादक पदार्थ बेचने वाले टार्गेट में
पुलिस अफसरों के मुताबिक राजधानी में शराब, गांजा, नशीला टेबलेट तथा अन्य तरह के मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री करने वालों की सूची तैयार की गई है। मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों पर पुलिस अफसर निगरानी रखने का दावा कर रहे हैं। साथ ही मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अफसरों ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करने का दावा किया है।
संवेदनशील थाना क्षेत्रों में विशेष हिदायत
मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री के सबसे ज्यादा मामले जिन थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं, पुलिस उन थाना क्षेत्रों को संवेदनशील थाना क्षेत्र मानते हुए पुलिस अफसरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि शहर के आमानका, कबीर नगर थाना क्षेत्र में हेरोइन चट्टा, चरस जैसे मादक पदार्थ पकड़े जाने के ज्यादातर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा अभनपुर, नवापारा राजिम, आरंग, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में तस्करी के माध्यम से आने वाले गांजा को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS