CG News: बाल सुधार गृह से भागे 7 नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़े... पढ़िए कहां और किस हालत में मिले

CG News: बाल सुधार गृह से भागे 7 नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़े... पढ़िए कहां और किस हालत में मिले
X
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 7 नाबालिग फरार हो गए हैं। रविवार को सुबह के समय नाबालिगों ने कमरे की खिड़की तोड़ी और भाग गए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 7 नाबालिग फरार हो गए हैं। रविवार को सुबह के समय नाबालिगों ने कमरे की खिड़की तोड़ी और भाग गए। इसके बाद वे सड़क पर गुजरते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घंटों के अंदर फिर से नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, रविवार सुबह करीब 6:30 बजे रूटीन वर्क के तहत नाबालिगों की गिनती की जा रही थी। इसमें 7 नाबालिग आरोपी गिनती में कम मिले। उनके कमरों की तलाशी ली गई तो वे वहां नहीं मिले। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

खिड़की की ग्रिल तोड़कर भागे आरोपी

जांच में एक कमरे के खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली। वहां से किसी के पार होने के भी सुबूत मिले। जिसके बाद नाबालिगों की आसपास के इलाकों में तलाश की गई। लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। फिर माना पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाया गया।


पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुट गई। आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सभी आरोपी नजर आए। वे ऐसे जा रहे थे कि, उनपर किसी को कोई शक भी नहीं हुआ। वे बड़ी ही आसानी से वहां से निकल गए। लेकिन पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर राजिम से गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story