CG NEWS : राजधानी में आमापारा प्लाजा से निकाली गई गुरु घासीदास की भव्य शोभायात्रा, सात श्वेत ध्वज वाहक संतों ने की अगुवानी

CG NEWS  :  राजधानी में आमापारा प्लाजा से  निकाली गई गुरु घासीदास की भव्य शोभायात्रा, सात श्वेत ध्वज वाहक संतों ने की अगुवानी
X
शोभायात्रा में इस यात्रा में रंगबिरंगी लाइटों से सजे जैतखाम के हूबहू मॉडल के साथ ही बाबा गुरु घासीदास के जीवन प्रसंगों से जुड़ीं कई चलित झांकियों को शनिवार को निकाली गई। पढ़िए पूरी खबर ...

उमा घृतलहरे - रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर वर्ष की हर इस वर्ष भी गुरूघासीदास बाबा जी के जंयती के अवसर पर 16 दिसंबर को शोभायात्रा निकली गई। इस यात्रा में रंगबिरंगी लाइटों से सजे जैतखाम के हूबहू मॉडल के साथ ही बाबा गुरु घासीदास के जीवन प्रसंगों से जुड़ीं कई चलित झांकियों को शनिवार को निकाली गई। शोभायात्रा में इस बार खासतौर सुन्दर झांकियों को शामिल किया गया। सतनाम धर्म के प्रणेता बाबा गुरु घासीदास की 267वीं जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गई। देखिए वीडियो -

शोभायात्रा में शामिल होने के लिए लोग पंथीनृत्य टोली के साथ पहुंचे। सतनामी समाज के सात संतजन सफेद धोती, कुर्ता और सिर पर सफेद कपड़ा बांधे, खुले पैर फूलों से सुसज्जित सात श्वेत ध्वज लेकर अगवाई करते हुए आमापारा से आगे बढ़े। यह शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से होकर आजाद चौक, पुरानी बस्ती, बूढ़ापारा, महात्मा गांधी सदन होते हुए महिला थाना, मोतीबाग चौक से गुरु घासीदास चौक नगरघड़ी के पास समाप्त हुई।

इस यात्रा का उद्देश्य है कि, बाबा गुरु घासीदास ने सत्य, अहिंसा की अलख जगाई और मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया। इस दौरान जय सतनाम का जयघोष करते हुए आगे बढ़े तो जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक सहित जिस रूट से भी शोभायात्रा आगे निकली, हर जगह लोगों ने स्वागत किया। इसमें बड़ी संख्या में सतनामी के लोग परिवार के साथ शामिल होंगे। आकर्षक झांकियों के साथ पंथी नृत्य करते पंथी नर्तक दल के कलाकार यात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। इसके साथ ही धुमालए डीजे और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियां आकर्षण का केंद्र रही । राजधानी में गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर संतों की अगवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें अखाड़ा दल का शौर्य प्रदर्शन देखने को मिला।


Tags

Next Story