CG News : राजधानी में आमापारा प्लाजा से कल निकलेगी गुरु घासीदास की भव्य शोभायात्रा

रायपुर। गुरु घासीदास जयंती(Guru Ghasidas Jayanti)की पूर्व संध्या पर शहर में 16 दिसंबर को आमापारा प्लाजा (Amapara Plaza)से दोपहर 2 बजे 7 श्वेत ध्वजवाहक संतों की अगवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में सतनामी के लोग परिवार के साथ शामिल होंगे। आकर्षक झांकियों के साथ पंथी नृत्य करते पंथी नर्तक दल (Panthi dance group)के कलाकार यात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। इसके साथ ही धुमाल, डीजे और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। राजधानी में गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर संतों की अगवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें अखाड़ा दल का शौर्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
यह शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से होकर आजाद चौक, पुरानी बस्ती, बूढ़ापारा, महात्मा गांधी सदन होते हुए महिला थाना, मोतीबाग चौक से गुरु घासीदास चौक नगरघड़ी के पास समाप्त होगी। वहां सभी संतों की पूजा अर्चना और मंगल आरती के साथ अतिथियों का उद्बोधन होगा। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ 5 झांकियों को सम्मानित किया जाएगा। शोभायात्रा प्रमुखजन शकुन डहरिया, केपी खंडे, डॉ. जेआर सोनी, एसके सोनवानी, राजेंद्र भतपहरी, एलएल कोसले, सुंदर लहरे, सुंदर जोगी, डीएस पात्रे, चेतन चंदेल ने समाज जनों से आव्हान किया है परिवार के साथ श्वेत वस्त्र धारण कर शोभायात्रा में शामिल हों।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS