CG NEWS : तेज रफ्तार कंटेनर ने चौकी के पास लगे बैरियर को तोड़ा, पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जान

कुश अग्रवाल - पलारी । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (assembly elections)को लेकर पुलिस जगह - जगह चेकिंग पॉइंट (checking point)बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। पुलिसकर्मियों (Policemen) और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान बलौदाबाजार जिले(Balodabazar district)में मंगलवार चेक पोस्ट (check post) में पुलिसकर्मी आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी जांच कर रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कंटेनर पुलिस जांच चौकी के पास लगे बैरियर को तोड़कर ट्रैक्टर शोरूम के सामने जाकर रुक गई। इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों की जान जाते-जाते बच्ची है। मामला खरतोरा जांच चौकी (Kharatora check post)की है।
दरअसल, खरतोरा जांच चौकी में पलारी थाना क्षेत्र के जवान ओमकार राजपूत और धीरेंद्र मधुकर के अलावा कृषि विभाग के एक अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई थी। पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे । इस दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कंटेनर पुलिस जांच चौकी के पास लगे बैरियर, पंडाल को तोड़कर ट्रैक्टर शोरूम के सामने जाकर रुक गई। इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों की जान जाते-जाते बच्ची है। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने बताया ,एक पल तो ऐसा लगा कि सामने मौत आ रही है हमने तुरंत ही पीछे हटकर अपनी जान बचाई अगर एक सेकंड की भी देरी हुई होती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी । पुलिस जवानों ने चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS