Cg News : चिल्फी घाटी में एक ट्रक हुआ खराब और कई किलोमीटर तक लग गया जाम... देखिए वीडियो

Cg News  :  चिल्फी घाटी में एक ट्रक हुआ खराब और कई किलोमीटर तक लग गया जाम... देखिए वीडियो
X
नेशनल हाईवे 30 चिल्फ़ी घाट में नागमोड़ी के पास एक ट्रक के खराब हो जाने से लगभग कई किमी तक जाम लगा हुआ है। यहां आए दिन इस तरह का जाम लगता रहता है। पढ़िए पूरी खबर ...

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले (Kawardha district)के नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग (National Highway 30 Raipur-Jabalpur route)पर चिल्फी घाटी (Chilfi Valley)में एक ट्रक खराब हो जाने के चलते 5 घंटो से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस (police) को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने में लग गई। देखिए वीडियो -

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 चिल्फ़ी घाट में नागमोड़ी के पास एक ट्रक के खराब हो जाने से लगभग कई किमी तक जाम लगा हुआ है। यहां आए दिन इस तरह का जाम लगता रहता है। सड़क जाम की वजह से यात्री बस सवार और ट्रक चालक काफी परेशान हैं।

Tags

Next Story