CG NEWS : ईडी की एंट्री के बाद माइक्रो फाइनेंस की 36 एकड़ भूमि की नीलामी पर रोक

- भुवनेश्वर में चिटफंड कंपनी के खिलाफ ईडी कर रही जांच
रायपुर। ईडी (ED)की एंट्री (entry) के बाद राजधानी रायपुर के अभनपुर तहसील कार्यालय में सोमवार 9 अक्टूबर को चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (chit fund company Micro Finance Limited) की लगभग 36 एकड़ भूमि की होने वाली नीलामी पर रोक लग गई है। ईडी के भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय (Bhubaneswar regional office)से अभनपुर डिप्टी रजिस्ट्रार (Abhanpur Deputy Registrar)को आदेश पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि उक्त माइक्रो फाइनेंस कंपनी के खिलाफ ईडी जांच कर रही है, इसलिए जांच पूरी होने तक उक्त चिटफंड कंपनी की किसी भी संपत्ति की नीलामी न की जाए।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद मिश्रा के नाम पर खिलौरा में पटवारी हलका नं. 11/3 में कुल 36 खसरों की 14.620 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। प्रशासन इस भूमि की नीलामी आज खुली बोली के माध्यम से कराने वाला था, लेकिन नीलामी से पहले ही ईडी ने इस नीलामी पर रोक लगा दी । भुनेश्वर में ईडी इस चिटफंड कंपनी की जांच कर रही है। ईडी को जब पता चला कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में इस कंपनी की भूमि नीलाम होने जा रही है तो ईडी ने इस नीलामी पर रोक लगाने आदेश जारी किया है। इस आदेश की कॉपी मिलने के बाद प्रशासन ने नीलामी पर रोक लगा दी है। अब इस भूमि की नीलामी तभी हो पाएगी, जब ईडी की जांच पूरी होगी।
2427 निवेशकों से 92.52 लाख की ठगी
विभागीय अधिकारियों के अनुसार माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने जिले के 2427 निवेशकों से 92.52 लाख रुपर की धोखाधड़ी की है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कंपनी ने हजारों की संख्या में लोगों से पैसे निवेश कराकर जालसाजी की है।
फिलहाल रोकी नीलामी
अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने बताया कि, चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस के खिलाफ भुवनेश्वर में ईडी जांच कर रही है। इस संबंध में ईडी ने कंपनी के खिलाफ जांच पूरी होने तक अमनपुर स्थित भूमि की नीलामी पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इस वजह से नीलामी रोक दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS