CG NEWS : महादेव के बाद अब गाजानंद एप, सटोरिए और खेलने वालों में हुई जमकर मारपीट, थाने में हंगामे के बाद भी बेबस दिखी पुलिस

CG NEWS : महादेव के बाद अब गाजानंद एप, सटोरिए और खेलने वालों में हुई जमकर मारपीट, थाने में हंगामे के बाद भी बेबस दिखी पुलिस
X
ट्टे के लाखों रुपए के लेन देन का विवाद सामने आया है, जो मारपीट में बदल गया। जमकर मारपीट हुई और दोनो पक्ष बीती रात्रि थाने पहुंचे, जहां पर नेवरा पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही बड़े सटोरिया के सामने पुलिस बेबस नजर आई। पढ़िए पूरी खबर...

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा क्षेत्र (Tilda Nevra area)में गजानंद एप (Gajanand App)नाम से करोड़ों रुपए की सट्टेबाजी (betting)जारी है। इसी सट्टे के लेनदेन के मामले में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। लेकिन इस मारपीट के बाद भी नेवरा पुलिस (police )ने मामूली धाराओं में दो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर इति श्री कर ली है। सट्टा संचालक और उसके बेटे ने थाने में जमकर हंगामा भी किया।

सट्टे के लाखों रुपए के लेन देन का विवाद सामने आया है, जो मारपीट में बदल गया। जमकर मारपीट हुई और दोनो पक्ष बीती रात्रि थाने पहुंचे, जहां पर नेवरा पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही बड़े सटोरिया के सामने पुलिस बेबस नजर आई। तिल्दा नेवरा में गजानंद एप नाम का सट्टा काफी लंबे अरसे से धड़ल्ले से जारी है। नेवरा के भारतीय स्टेट बैंक के पास से काफी लंबे अरसे से यह सट्टे का कारोबार जारी है। चर्चित सटोरिया इस गजानंद एप सट्टे का संचालन करता है। बताया जाता है कि उसे राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। बता दें इसके पूर्व भी उक्त चर्चित सटोरिया के पुत्र का नाम सट्टे के एक मामले में सामने आया था। पुलिस ने उस मामले में भी केस दर्ज किया हुआ है, लेकिन कार्रवाई सिफर है।

सैकड़ों लोग पहुंचे थाने, बेबस दिखी पुलिस

बीती रात्रि सट्टे के कारोबार में लेनदेन का विवाद मारपीट में बदला और दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष थाना पहुंचे जहां इसके बाद क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी थाने में एकत्र हो गए। कई लोगों ने शिकायत दर्ज कर बताया कि नेवरा का यह प्रमुख सटोरिया गजानंद एप नाम से आईडी बना कर देता है और करोड़ों रुपए का सट्टा प्रतिदिन जारी है। सट्टे का यह बड़ा खाईवाल बताया गया है।

राजनीतिक संरक्षण की चर्चा

बताया जाता है की उक्त सटोरिया लोगों का पैसा नहीं दे रहा है, जिसके चलते मारपीट हुई है। साथ ही बता दें कि नेवरा पुलिस भी बीती रात्रि बेबस नजर आई और उक्त प्रमुख सटोरिया के खिलाफ किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जबकि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ में मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ इन सबसे यह भी प्रतीत होता है कि उक्त सटोरियों को एक बड़ा राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है।

Tags

Next Story