CG News: फिर पुलिस पर उठे सवाल : मारपीट के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप, ये शहर रहा विरोध में बंद...

CG News: फिर पुलिस पर उठे सवाल : मारपीट के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप, ये शहर रहा विरोध में बंद...
X
बिलासपुर (bilaspur) में पुलिस के खिलाफ आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के मस्तूरी थाने (masturi station) में मारपीट के केस में आरोपियों से मिली-भगत कर काउंटर केस दर्ज करने को लेकर लोगों में आक्रोश है। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर (bilaspur) में पुलिस के खिलाफ आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के मस्तूरी थाने में मारपीट के केस में आरोपियों से मिली-भगत कर काउंटर केस (counter case) दर्ज करने को लेकर लोगों में आक्रोश है। इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों ने पीड़ित युवक के समर्थन में बंद का ऐलान किया। इस बंद की वजह से पूरे दिन दुकानों में ताला लगा रहा।

दरअसल कुछ दिन पहले एक युवक पर युवा कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत के भाई विक्रमजीत अनंत, बलमजीत और उसके साथियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया था। इसके बाद हमलावरों ने पुलिस (police) से मिली भगत कर उल्टा घायल युवक के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया। मारपीट के इस मामले में पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है। इसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा है। नाराज लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए थाने का घेराव भी किया था और जमकर हंगामा मचाया था।


एसपी ने मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही है

प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस ने पीड़ित युवक को केस दर्ज कर जांच करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद से पुलिस (police) ने अब तक किसी तरह की जांच नहीं की है। बल्कि आरोपियों से मिली भगत कर पीड़ित युवक के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया है। इसके विरोध में शुक्रवार को मस्तूरी (masturi) के स्थानीय व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया इसके बाद पूरे दिन दुकानों को बंद रखकर पीड़ित युवक को न्याय दिलाने की मांग की है। इधर मामले में एसपी संतोष कुमार ने जांच कर पीड़ित को उचित न्याय देने की बात कही है और दोषियों के खिलाफ डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने की बात कही है।

Tags

Next Story