CG NEWS : अयोध्या से विमान में लाए अक्षत कलश, वीआईपी चौक के श्रीराम मंदिर में स्थापित

CG NEWS : अयोध्या से विमान में लाए अक्षत कलश, वीआईपी चौक के श्रीराम मंदिर में स्थापित
X
रविवार को अक्षत पूजा के साथ अयोध्या में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ। भगवान राम के दरबार में हल्दी और देशी घी के साथ 100 क्विंटल साबुत चावल के साथ अक्षत पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजित चावल को 5 किलोग्राम की क्षमता वाले पीतल के बर्तन में पैक किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

■ 22 जनवरी को प्रदेशभर के सभी मंदिरों में भव्य सजावट के साथ जगमग रोशनी

■ घरों के सामने 5 दीपक प्रज्ज्वलित करने करेंगे आव्हान

■ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेशभर के गांव और शहरों में अक्षत चावल के साथ देंगे निमंत्रण

रायपुर। अयोध्या (Ayodhy)में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के गांव - गांव में अक्षत चावल के साथ न्यौता दिया जाएगा। अयोध्या से पीतल के बर्तन में अक्षत को विमान से लाया गया, इसे राममंदिर (Ram temple)में स्थापित किया गया है। गौरतलब है, रविवार को अक्षत पूजा के साथ अयोध्या में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ। भगवान राम के दरबार में हल्दी और देशी घी के साथ 100 क्विंटल साबुत चावल के साथ अक्षत पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजित चावल को 5 किलोग्राम की क्षमता वाले पीतल के बर्तन में पैक किया गया।

देश के 45 संगठनात्मक प्रांत संगठनों के 90 पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। इसमें छत्तीसगढ़ से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे और बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा प्रतिनिधि बतौर मौजूद रहे। सोमवार को माना विमानतल पर अयोध्या से विमान में लाए गए अक्षत कलश को श्रद्धा व उत्साह के साथ राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राममंदिर में लाया गया, जहां विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। अक्षत कलश के चावल को 1 से 15 जनवरी तक प्रदेशभर के गांवों व शहरों में लोगों तक पहुंचाकर उन्हें अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक आयोजन के लिए न्योता दिया जाएगा।

सबसे बड़ा आयोजन होगा

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को देश दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इस दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान राम की प्रतिमा अपने मूल स्थान पर विराजित होगी। यह ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 से 22 जनवरी तक चलेगा। इसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित 135 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

22 को मंदिरों में होगी भव्य सजावट घर-घर दीप जलाने का आव्हान

बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने बताया, 22 जनवरी को देश व प्रदेश के सभी मंदिरों में भव्य सजावट की जाएगी। लोगों से घरों के सामने 5 दीपक प्रज्ज्वलित कर रखने का आव्हान किया जा रहा है। इसके साथ ही 26 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से समस्त हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या जाएंगे। इसमें सभी प्रदेशों को 2-2 दिन का समय दिया जाएगा।

Tags

Next Story