CG NEWS : दिल्ली में एक और चार मंजिला छत्तीसगढ़ निवास, 61 कमरे 13 सुइट, निजी काम से आने वालों को भी मिलेगा कमरा

CG NEWS : दिल्ली में एक और चार मंजिला छत्तीसगढ़ निवास, 61 कमरे 13 सुइट, निजी काम से आने वालों को भी मिलेगा कमरा
X
मुख्यमंत्री ने कहा कि,छत्तीसगढ़ के लोगों को नई दिल्ली में ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ निवास के रूप में नया भवन मिल गया है। इससे प्रदेश के जरूरतमंदों को रुकने-ठहरने की दिक्कत दूर हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। दिल्ली में छत्तीसगढ़ का तीसरा भवन में तैयार हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने बुधवार को इसका लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया। दिल्ली (Delhi)में पहले ही राज्य सरकार के दो भवन मौजूद हैं, लेकिन बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए इस तीसरे भवन को 60 करोड़ 42 लाख रुपयों की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि,छत्तीसगढ़ के लोगों को नई दिल्ली में ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ निवास के रूप में नया भवन मिल गया है।इससे प्रदेश के जरूरतमंदों को रुकने-ठहरने की दिक्कत दूर हो जाएगी।

देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास में 61 कमरे और 13 सुइट हैं। यह भवन आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित है। शासकीय अथवा निजी कार्य से दिल्ली जाने वाले छत्तीसगढ़वासियों की सुविधा के लिए यह भवन तैयार किया गया है। साथ ही चिकित्सा कारणों से दिल्ली जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी इस भवन में रुकने-ठहरने की सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका वर्चुअल किया लोकार्पण

ये है खासियत

  • चार मंजिला भवन
  • 61 कमरे, चार सुइट
  • डाइनिंग, वेटिंग, कॉन्फेंस हॉल, गेस्ट
  • रूम, डोर मेट्री,
  • आवासीय लिफ्ट के साथ पार्किंग सुविधा भी

ये रुक सकेंगे

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्य मंत्री, उपमंत्री, विधायक, राज्य शासन के राजपत्रित अधिकारी
  • उपलब्धता के अनुसार अन्य व्यक्तियों को भी दिया जा सकेगा।
  • कर्तव्य अधिवास के लिए आए अतिथियों को निःशुल्क कमरा लेकिन जो पहले आएगा उसे पहले कमरा मिलेगा

रिफरेंस से भी मिलेगा कमरा

बताया गया है कि, जिन लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार के तीन भवनों में रूकने की प्राथमिकता है, उनके रिफरेंस से अन्य लोगों को भी कमरा मिल सकेगा। लेकिन उन्हें पहले तीन दिन के लिए 1500 रुपए प्रतिदिन, अगले तीन दिन के लिए 3000 रुपए प्रतिदिन भुगतान करना होगा। इससे अधिक अवधि तक रुकने के लिए राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति लेनी होगी। एक व्यक्ति को केवल एक कक्ष दिया जाएगा।

सीएम ने दी 4471 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों को 16 विभागों के 4 हजार 471 करोड़ रुपए की लागत के 2715 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण - भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य अधोसंरचनाओं के विकास से जुड़े हैं, जो जनसुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। इन कार्यों का सीधा संबंध हमारे आर्थिक विकास से भी है।

  • ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 1284.42 करोड़ रुपए की लागत के 19 कार्य
  • वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 404.02 करोड़ रुपए की लागत के 1192 कार्य
  • उच्च शिक्षा विभाग में 126.22 करोड़ रुपए लागत के 31 कार्य
  • गृह विभाग में 101.81 करोड़ रुपए लागत के 30 कार्य
  • क्रेडा विभाग में 49.88 करोड़ रूपए की लागत के 103 कार्य
  • आवास एवं पर्यावरण विभाग में 533.32 करोड़ रुपए की लागत के 17 कार्य
  • लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 362.81 करोड़ रुपए की लागत के 09 कार्य
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग में 99.91 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य

Tags

Next Story