CG NEWS : ठंड के दस्तक देते ही चोरों की धमाचौकड़ी, तीन घरों के ताले टूटे

- डीडीनगर, पुरानीबस्ती, कबीर नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात।
- चारा से उबला सोने-चांदी, नकदी पर हाथ साफ किया ।
रायपुर। ठंड शुरू होने के साथ ही चोरों ने शहर के अंदर ऊधम मचाना शुरू कर दिया है। चोर पिछले दो दिनों के भीतर तीन घरों से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर, नकदी तथा एक दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए, जबकि एक घर में चोरों ने चोरी की असफल कोशिश की है। चोरी करने में असफल होने पर चोर घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए। पुलिस (Police)चोरों की पतासाजी करने सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है।
चोरों ने डीडीनगर थाना क्षेत्र (DD Nagar police station area)में न्यू चंगोराभाठा (New Changorabhatha) निवासी सौरभ तिवारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सौरभ ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के साथ गुरुवार को दुर्ग (Durg), अहिवारा (Ahiwara) गया था। वापस आने पर उसने देखा कि कोई अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा और अलमारी में रखे 45 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर गया है।
पड़ोसी की छत के रास्ते घर घुसकर चोरी
पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र के अश्विनी नगर निवासी लुकेश देवांगन ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके घर से नकदी एक हजार रुपए सहित 55 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लुकेश ने पुलिस को बताया देवांगन के घर की छत के रास्ते उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लुकेश के पड़ोसी के घर में भी चोरी करने की कोशिश की। चोरी करने में असफल होने पर चोरों ने पप्पू के घर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए।
मॉर्निंग वाक करने गए व्यक्ति के यहां चोरी
कबीर नगर, हीरापुर निवासी सुमित कुमार मित्तल ने अज्ञात चोर के खिलाफ नकदी 40 हजार रुपए तथा एक्टिवा वाहन चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुमित ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार तड़के चार बजे उसके पिताजी मॉर्निंग वाक करने के लिए गए थे। पांच बजे वापस आने पर देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े हैं, साथ ही घर के अंदर खड़ा दोपहिया वाहन तथा नकदी रकम पर किसी अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS