CG NEWS : आचार संहिता लगते ही आबकारी के गोदामों व बॉटलिंग यूनिट में प्रशासन की नजर

- कलेक्टर अधिकारियों के साथ पहुंचे निरीक्षण करने, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रायपुर। चुनाव (elections)के दौरान अक्सर शराब की अवैध बिक्री और तस्करी बढ़ जाती है। विधानसभा चुनाव (assembly elections)की घोषणा के साथ जिले में आचार संहिता भी प्रभावशील हो गई है। ऐसे में प्रशासन अब आबकारी केंद्रों पर भी नजर बनाए हुए है। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे (Collector Dr. Sarveshwar Bhure)ने बुधवार को शहर के गुढ़ियारी( Gudhiyari)में संचालित देशी और विदेशी मदिरा भंडागार के साथ बॉटलिंग यूनिट (bottling unit)का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भंडागार और बॉटलिंग यूनिट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों और उनकी बैकअप क्षमता की भी जानकारी ली।
गड़बड़ी पाई गई तो प्रभारियों पर गिरेगी गाज
कलेक्टर ने कहा कि गोदामों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। ऐसा हुआ तो जिम्मेदार प्रभारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सिलतरा स्थित सर्वेश्वरी बॉटलिंग एंड ब्रेवरेस प्राइवेट लिमिटेड और कॉन्टीनेंटल डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड में बाटलिंग यूनिट, भराई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजी अद्यतन संधारित करने और 24 घंटे सीसीटीव्ही कैमरे चालू एवं इंटरनेट व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत बाधित होने की स्थिति में भी कैमरे चालू रखने के इंतजाम करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जीपीएस युक्त वाहन में ही शराब की आपूर्ति करने कहा है।
ये भी रहे शामिल
कलेक्टर निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, आबकारी विभाग की उपायुक्त मंजूश्री कसेर, एसडीएम प्रकाश टंडन एवं जिला आबकारी अधिकारी जीपी प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों की नो एंट्री
कलेक्टर ने गोदामों एवं बाटलिंग यूनिट में चुनाव होने तक किसी भी राजनैतिक दल के प्रत्याशी से जुड़े व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई है। इस संबंध में उन्होंने गोदाम व यूनिट के प्रभारियों को निर्देश भी दिए हैं। इसके बावजूद अगर कोई राजनैतिक दल का व्यक्ति प्रवेश करता है, तो इसके लिए भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS