CG NEWS : उपवास खुलते ही बवाल, मारपीट - चाकूबाजी और हादसे के 12 घंटे में 61 केस, इनमें शराबखोरी भी

CG NEWS : उपवास खुलते ही बवाल, मारपीट - चाकूबाजी और हादसे के 12 घंटे में 61 केस, इनमें शराबखोरी भी
X
पिछले दस दिन से शहर में मारपीट, हंगामे और गिरने पड़ने की घटनाओं पर विराम लगा हुआ था। ओपीडी की व्यवस्था समाप्त होने के बाद आंबेडकर अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में इलाज के लिए के लिए औसतन आठ से दस मामले आ रहे थे। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। रावन दहन (Ravan Dahan)के साथ नौ दिन का उपवास टूटते ही शहर में जमकर बवाल हुआ। मारपीट (fight), चाकूबाजी (knife attack) और एक्सीडेंट (accidents)में घायलों से आंबेडकर अस्पताल(Ambedkar Hospital)का ट्रामा सेंटर भरा रहा। रात दस बजे से सुबह चार बजे तक इस तरह के मामले अस्पताल पहुंचते रहे हैं, बारह घंटे में एमएलसी (MLC)के 61 मामले दर्ज हुए। ऐसा कहा जा रहा है कि, इनमें से कई केस नशेड़ियों के हैं। उपवास खोलते ही शराबखोरी कर रहे नशेड़ियों ने बखेड़ा खड़ा किया है। पिछले दस दिन से शहर में मारपीट, हंगामे और गिरने पड़ने की घटनाओं पर विराम लगा हुआ था। ओपीडी की व्यवस्था समाप्त होने के बाद आंबेडकर अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में इलाज के लिए के लिए औसतन आठ से दस मामले आ रहे थे। मंगलवार रात अचानक आपात चिकित्सा कक्ष में मेडिको लीगल संबंधी प्रकरणों का आना शुरू हुआ और वहां आपात स्थिति वाले मरीजों के लिए मौजूद बीस बेड कम पड़ने लगे।

आपात चिकित्सा में तैनात डाक्टर सहित अन्य स्टाफ विभिन्न कारणों से जख्मी हुए लोगों के एमएलसी केस बनाकर उन्हें आवश्यक उपचार के माध्यम से राहत देने का प्रयास करता रहा है। आपात चिकित्सा में डाक्टरों के मुताबिक रात आठ बजे से सुबह के आठ बजे तक आपात चिकित्सा कक्ष में एमएलसी के 61 मामले दर्ज किए गए। आपात चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मामलों में ज्यादातर आपस में हुई मारपीट विवाद बढ़ने पर चाकूबाजी तथा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने की वजह से हुए एक्सीडेंट से संबंधित थे। इनमें से कुछ मामले गंभीर प्रकृति के थे, जिनके इमरजेंसी में इलाज के बाद मरीज को संबंधित विभाग के वार्ड में शिफ्ट किया गया।

गहमागहमी का माहौल

दोपहर बाद आंबेडकर अस्पताल की उपचार व्यवस्था इमरजेंसी मोड आने की वजह से गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो जाती है। किसी हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीज के साथ आने वाली भीड़ के कारण माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। ऐसे लोगों को रोकने के लिए वहां सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं जिनसे मारपीट जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं।

शराब के नशे में और आपसी रंजिश

सिटी एएसपी लखन पटले ने कहा कि, कुछ थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं हुई है। ज्यादातर घटनाएं शराब के नशे में तथा आपसी रंजिश के चलते हुई हैं। शिकायतों के आधार पर अपराध दर्ज कर मारपीट करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

ऐसे हुई घटनाएं

■ पुरानी बस्ती थाने के महामाई पारा स्थित सामुदायिक भवन के समीप टोमेन्द्र पटेल को तीन युवकों ने शराब पीने के विवाद पर चाकू मारने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी खासी पिटाई की गई।

■ तेलीबांधा थाना क्षेत्र में केनाल रोड के पास पुरानी रंजिश के कारण रोशन मरकाम को कुछ बदमाशों ने पीटने के बाद किसी नुकीली वस्तु से मारकर जख्मी कर दिया।

■ खम्हारडीह थाना क्षेत्र के एकता चौक पर जोर से चिल्लाने के विवाद पर बदमाशों ने खिलेंद्र साहू नामक युवक की पिटाई कर उसे किसी नुकीली वस्तु के वार से घायल कर दिया।

ज्यादातर मारपीट के मामले आपसी रंजिश की वजह से

■अभनपुर में बलवा - दशहरा उत्सव देख कर लौट रहे दो पक्षों में बलवा

■ सेजबहार दो पक्षों में आपसी - विवाद में बलवा

■ खम्हारडीह- खम्हारडीह थाने में एक महिला ने अपने पिता के खिलाफ शराब के नशे में डंडा से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है

■ आजाद चौक - ब्राम्हणपरा निवासी एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के खिलाफ आपसी रंजिश के चलते मोहल्ले में रावण दहन के दौरान उसके जांघ पर चाकू से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है।

■ मोवा- सतनामीपारा निवासी एक व्यक्ति ने दो बदमाशों के खिलाफ आपसी रंजिश के चलते कड़ा से उसके सिर फोड़ने की शिकायत दर्ज कराई है।

■ तेलीबांधा - तेलीबांधा थाने में एक ऑटो चालक ने तीन बदमाशों के खिलाफ आपसी रंजिश के चलते उसके कमर पर चाकू से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है।

Tags

Next Story