CG NEWS : एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को भिलाई से पकड़ा, आईएसआईएस से जुड़े तार

CG NEWS : एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को भिलाई से पकड़ा, आईएसआईएस से जुड़े तार
X
यूपी एटीएस की टीम ने भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से संदिग्ध आतंकी बजीहउद्दीन को पकड़ा है। वजीहउद्दीन के तार आईएसआईएस से जुड़े होने की बात कही जा रही है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने भिलाई पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। वजीहउद्दीन कुछ सालों से मिलाई में रह रहा था। यूपी एटीएस की टीम ने वजीहउद्दीन को रिमांड पर लखनऊ लेकर आई है। पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई । आरोपी वजीहउद्दीन के खिलाफ यूपी झांसी (UP Jhansi)में धारा 121 (1), 122 और 13, 18 18(ठ), 38 विधि के खिलाफ क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 थाना एटीएस लखनऊ (ATS Lucknow police station )ने जुर्म दर्ज है। एएसपी अभिषेक झा (ASP Abhishek Jha)ने बताया कि फिरदौस नगर जनपद अलीगढ़ यूपी जो हाल ही में स्मृति नगर निवासी अभियुक्त वजीहउद्दीन पिता वहीउद्दीन इदरीश पकड़ा गया है। लखनऊ उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने अभियुक्त वजीहउद्दीन रूप में खोजते हुए भिलाई पहुंची थी। पिछले 24 घंटों से सर्च ऑपरेशन करने के बाद दुर्ग पुलिस और यूपी पुलिस टीम ने वजीहउद्दीन को पकड़ा गया। '

दुर्ग पुलिस ने आरोपी वजीहउद्दीन को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के एटीएस के हवाले कर दिया। मंगलवार रात की घटना है। आरोपी वजीहउद्दीन से पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि एसएएमयू (स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) से जुड़ा है। इसके अलावा आईएसआईएस की बैयत (शपथ) लेकर विचाराधारा का समर्थक व प्रचारक भी है। सूत्रों के अनुसार वजीहउद्दीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है और अलीगढ़ में ही एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था। यूपी एटीएस की टीम ने पूर्व में वजीहउद्दीन के दो साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है, उस समय वजीहउद्दीन वहां से फरार हो गया था वजीहउद्दीन पर आरोप है कि वह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।

सर्च ऑपरेशन के बाद दबिश

टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि जैसे ही आईएसआईएस सदस्य के बारे में एटीएस से जानकारी मिली, सुपेला पुलिस की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। टीम में स्मृति नगर चौकी प्रभारी नवीन राजपूत, आरक्षक आत्मानंद कोसरे, जुनैद सिद्धकी, महात्मा साहू, नम्रता सिंह को टीम में शामिल किया। 24 घंटे तक सर्च ऑपरेशन कर आतंकवादी वजीहउद्दीन को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर यूपी एटीएस को सौंपा गया।

आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य

मोहम्मद रिजवान आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य है, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ा है। उक्त कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा समेत उनकी और यूपी एटीएस का अहम योगदान रहा है।

झारखंड में भी पकड़े गए दो आतंकी

रांची। इजरायल और हमारा जग के बीच झारखंड पुलिस की एटी टेररिस्ट स्क्वैड (एटीएस) ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये यहूदियों पर हमले और अल अक्सा मस्जिद को आजाद कराने के लिए फिलिस्तीन जाने की तैयारी कर रहे थे। इन दोनों आतंकियों में से एक आरोपी का नाम मोहम्मद आरिज हसनैन है, जो झारखंड के गोड्डा का रहने वाला है।

यूपी एटीएस की टीम ने भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से संदिग्ध आतंकी बजीहउद्दीन को पकड़ा है। वजीहउद्दीन के तार आईएसआईएस से जुड़े होने की बात कही जा रही है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने भिलाई पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। वजीहउद्दीन कुछ सालों से मिलाई में रह रहा था। यूपी एटीएस की टीम ने वजीहउद्दीन को रिमांड पर लखनऊ लेकर आई है। पढ़िए पूरी खबर...

इसके पूर्व भी दुर्ग जिले में आतंकवादी और नक्सली पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस दो नक्सलियों का एनकाउंटर भी कर चुकी है। लोगों का कहना है कि लगातार इस तरह के वारदात करने वालों की शरण स्थली अब मिलाई बनते जा रहा है। इसे रोकने के लिए पुलिस को हर किराएदारों का सारा डिटेलिंग करना चाहिए।

Tags

Next Story