CG News : नकली होलोग्राम से शराब खपाने की कोशिश, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी का लाइसेंस सस्पेंड

CG News : नकली होलोग्राम से शराब खपाने की कोशिश, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी का लाइसेंस सस्पेंड
X
आबकारी विभाग ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया है कि बस्तर पुलिस ने नगरनार स्थित ओडिशा सीमा से सटे धनपूंजी चेक पोस्ट के पास उत्तरप्रदेश पासिंग के ट्रक यूपी 32 एलएन 3549 में 890 पेटी गोवा ब्रांड की शराब परिवहन करते जब्त किया था। पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पढ़िए पूरी खबर...

■ एक ही नंबर के नकली होलोग्राम बनाकर शराब खपाने की कोशिश करने का आरोप

■ बस्तर पुलिस ने ओडिशा सीमा पर धनपूंजी चेक पोस्ट के पास पकड़ी थी शराब

■ आरोपियों ने शराब छत्तीसगढ़ डिस्टलरी से उठाने की जानकारी दी

■ उत्तरप्रदेश पासिंग के ट्रक से 890 पेटी गोवा ब्रांड की शराब परिवहन

रायपुर। एक ही नंबर के नकली होलोग्राम बनाकर शराब खपाने की कोशिश करने के आरोप में आबकारी उपायुक्त (Excise Department)ने छत्तीसगढ़ डिस्टलरी का शराब बनाने का लाइसेंस (license)एक माह के लिए सस्पेंड (suspended)कर दिया है। छत्तीसगढ़ डिस्टलरी (Chhattisgarh Distillery), बिलासपुर (Bilaspur) स्थित शराब बनाने वाली वेलकम डिस्टलरी द्वारा पूर्व में उपयोग किए गए होलोग्राम के नंबर का उपयोग करते हुए अपने शराब की शीशी में लगाकर बेचने की कोशिश करता पकड़ा गया। छत्तीसगढ़ डिस्टलरी की एक ट्रक शराब बस्तर पुलिस ने ओडिशा सीमा पर धनपूंजी चेक पोस्ट के पास पकड़ी थी।

आबकारी विभाग ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया है कि बस्तर पुलिस ने नगरनार स्थित ओडिशा सीमा से सटे धनपूंजी चेक पोस्ट के पास उत्तरप्रदेश पासिंग के ट्रक यूपी 32 एलएन 3549 में 890 पेटी गोवा ब्रांड की शराब परिवहन करते जब्त किया था। पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने शराब छत्तीसगढ़ डिस्टलरी से उठाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी।

जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर लाइसेंस निलंबित

नकली होलोग्राम से शराब खपाने की कोशिश करते पकड़े जाने पर आबकारी विभाग के अफसरों ने छत्तीसगढ़ डिस्टलरी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया। साथ ही उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आबाकारी विभाग के अफसरों ने छत्तीसगढ़ डिस्टलरी का लाइसेंस निलंबित करने का निर्णय लिया।

एक वर्ष पूर्व पुराने नंबर का दोबारा उपयोग

आबकारी विभाग के अफसरों ने शराब की शीशी में लगे होलोग्राम के नंबर की जांच की, तो उन्हें पता चला कि उक्त नंबर के होलोग्राम का बिलासपुर स्थित वेलकम डिस्टलरी उपयोग कर चुका है। उस नंबर के होलोग्राम से वेलकम डिस्टलरी कोरबा में च्वाइस ब्रांड की शराब की बिक्री कर चुका था। उसी नंबर का दोबारा उपयोग करते हुए छत्तीसगढ़ डिस्टलरी नकली होलोग्राम बनाकर गोवा ब्रांड की शराब में लगाकर बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।

Tags

Next Story