CG NEWS : हलाल उत्पादों पर लगाएं प्रतिबंध, हिंदू संगठनों ने सरकार से की मांग

- संत बालकदास महाराज ने पत्रकार वार्ता में रखी बात
रायपुर। अवैध रूप से 'हलाल प्रमाणपत्र' ('Halal Certificate')देने के काले धंधे को रोकने के लिए जैसे उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath)ने प्रतिबंध लगाया है, वैसा ही प्रतिबंध छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government)द्वारा भी राज्य में लगाया जाए। अभी हलाल प्रमाणपत्र से की जाने वाली करोड़ों की अवैध वसूली से जुड़े तथ्यों व प्रमाणों सहित हिन्दू जनजागृति समिति (Hindu Janajagruti Samiti)के महाराष्ट्र राज्य संगठक सुनील घनवट ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए गोरख धंधे को रोकने की मांग दोहराई।
पाटेश्वर धाम के संत बालकदास महाराज, पं. नीलकंठ त्रिपाठी, मदनमोहन उपाध्याय ने अपनी मांग को वार्ता के माध्यम से सरकार के सामने रखने की बात कही। आगे कहा कि हलाल उत्पादों से मिलने वाला धन राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट है। इसके लिए हम लोग लगातार जागृति फैला रहे हैं। हलाल पर जब तक पूर्ण प्रतिबंध नही लगता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आगे कहा, "दुग्ध जन्य पदार्थ, शक्कर, बेकरी, नमकीन, रेडी-टू-ईट, खाद्य तेल, औषधियां, वैद्यकीय उपकरण तथा सौंदर्य प्रसाधनों से संबंधित सरकारी नियमों में उत्पादों के कवर पर हलाल सर्टिफाइड चिन्ह अंकित करने का कानूनी प्रावधान नहीं है। औषधि, सौंदर्य प्रसाधन कानून, 1940 तथा संबंधित नियमों में हलाल प्रमाणपत्र का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसी स्थिति में किसी औषधि, वैद्यकीय व कॉस्मेटिक के कवर पर भी हलाल प्रमाणपत्र से संबंधित कोई तथ्य प्रत्यक्ष रूप से न लिखे हों, तो वह दंडनीय अपराध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS