CG NEWS : इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच में 500 करोड़ का सट्टा, महादेव के बाद दूसरे एप भी मौजूद

रायपुर। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा कारोबार (online cricket betting business)में महादेव एप (Mahadev App)का बड़े नेटवर्क खंगालने के बाद पुलिस (police)अब मोबाइल फोन के जरिए सट्टा कारोबार संचालित करने वाले नए एप की छानबीन में जुट गई है। खबर है, पुलिस ने छह नए एप को राडार पर ले रखा है, जिसके जरिए लोग क्रिकेट सट्टा में दांव लगा रहे हैं। सुपर संडे में इंडिया-आस्ट्रेलिया के मैच (India-Australia match)में 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के दांव लगने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस ने कुछ मोबाइल फोन नंबरों को भी ट्रैकिंग सिस्टम में लोड किया है। जानकारी के मुताबिक जिला सायबर सेल यूनिट की स्पेशल टीम क्रिकेट सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
होटलों में चौकसी बढ़ाने के बाद ऐसे लोग जो मोबाइल फोन के जरिए ही लाखों-करोड़ों रुपये का दांव लगा रहे हैं, ऐसे लोगों की जानकारी जुटाने कवायद तेज की है। इसके साथ ही कुछ मोबाइल एप ऐसे हैं जिनके जरिए भी लोग बुकी का काम कर रहे हैं, उनकी तरफ निगरानी तेज करते हुए कार्रवाई की तैयारी की है। महादेव एप के अलावा पुलिस ने ऑरेंज एक्सचेंज, गजानंद एप, लॉटर 365, बीग डेडी बुक और फिर शेयर प्ले जैसे मोबाइल एप की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी सायबर सेल गिरीश तिवारी के मुताबिक संदिग्ध मोबाइल एप को लेकर पहले से छानबीन कर रहे हैं।
सट्टा बाजार में फिर से उछाल
आईपीएल सीजन के बाद वर्ल्ड कप शुरू होते ही सट्टा बाजार एक बार फिर से गरम है। सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है, इंडिया में मैच होने की वजह से बड़े खाईवाल फिर से सक्रिय हो चुके हैं। टेलीफोनिक कारोबार के बजाए मोबाइल एप और फिर आईडी के जरिए पुलिस को चकमा देकर कारोबार किया जा रहा है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में खाईवालों को इंडिया के मैच का इंतजार है। मेजबानी होने के कारण भी लोकल सटोरिए जमके दांव लगा रहे हैं।
सभी तरह की गतिविधियों पर नजरें
रायपुर सायबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि, मोबाइल एप के जरिए सट्टा संचालित करने वालों पर पुलिस नजरें जमाई हुई है। मोबाइल नंबरों और आईडी के जरिए कारोबार करने वाले संदिग्ध लोगों की सूची तैयार हो रही है, जल्द सख्त कार्रवाई होगी। कई तरह के मोबाइल एप हैं, जिनका इस्तेमाल हो रहा है, उन पर भी फोकस कर रहे हैं।
पाकिस्तान के मैच का इंतजार
सट्टा बाजार में इंडिया पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजान है। जानकार मानते हैं 14 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज मैच में 500 करोड़ के बजाए रिकार्ड 700 करोड़ रुपये तक का दांव लग सकता है। रायपुर में कई बड़े खाईवालों ने अपना ठिकाना बदल लिया है। अब राज्य के बाहर गोवा, मुंबई और फिर दुबई से खाईवाली चल रही है। पुलिस इनका लिंक खंगालने में जुटी हुई है। रायपुर और भाटापारा के कई पुराने सटोरिए इन दिनों गायब हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS