CG NEWS : देवांगन और धोबी समाज के छात्रावास भवन, सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन

CG NEWS : देवांगन और धोबी समाज के छात्रावास भवन, सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन
X
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने दो सामाजिक भवनों का भूमिपूजन किया। देवांगन और धोबी समाज का सर्व सुविधायुक्त बनेगा छात्रावास भवन। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने देवांगन समाज ( Chairman Girish Dewangan)और धोबी समाज के छात्रावास भवन, सामुदायिक भवन का भूमि पूजन इंद्रप्रस्थ रायपुर और नातिन धोबिन दाई परिसर बोरिया खुर्द में किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ के सदस्य और धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर, देवांगन समाज के अध्यक्ष चोवाराम देवांगन सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

इस अवसर पर गिरीश देवांगन ने कहा- राज्य सरकार सभी समाज को संपन्न देखना चाहती है और हर तरह की सुविधा देना चाहती है। एक एकड़ जमीन देवांगन समाज को आवंटित की गई है, इसी प्रकार धोबी समाज को भी आवश्यकता अनुसार जमीन आवंटित की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल की सामाजिक सोच को निचले स्तर तक समाज जनों के बीच पहुंचाने का पदाधिकारियों से आह्वान किया। धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर तथा देवांगन समाज के अध्यक्ष चोवाराम देवांगन ने जाति आधारित जनगणना करने के राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए समाज की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। इस संयुक्त कार्यक्रम में इष्ट देवी मां परमेश्वरी और नातिन धोबिन दाई के जयकारे आकर्षण के केंद्र रहे और दोनों समाज की एकता और जागरूकता देखते ही बन रही थी।

ये समाज जन भी रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष दयालु राम देवांगन, संरक्षक बाल कृष्णा देवांगन, टी आर देवांगन, विजय आनंद देवांगन, धोबी समाज रायपुर के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, जिले के प्रभारी महामंत्री रामायण रजक, युवा प्रदेश अध्यक्ष रोशन निर्मलकर, प्रमोद निर्मलकर, श्यामलाल निर्मलकर, राजेश देवाँगन, महिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला देवांगन, किरण देवांगन, आनंद देवांगन, दीनानाथ देवांगन, महावीर देवांगन, अरुण देवांगन, उत्तम देवांगन, राजेंद्र देवांगन, रुपेश देवांगन, संतराम देवांगन, रमेश देवांगन, जितेंद्र देवांगन, पार्षद वीरेंद्र देवांगन, पार्षद श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, कार्यवाहक युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार, कमलेश देवांगन, मुकेश देवांगन सहित अनेक समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे और भवन के कार्य को सब मिलकर के सरकार के साथ पूरा करने का निर्णय लिया।

Tags

Next Story