CG News : दिवाली पर बूम.. तीन दिन के भीतर राजधानी में फूटे 20 करोड़ के पटाखे

CG News : दिवाली पर बूम.. तीन दिन के भीतर राजधानी में फूटे 20 करोड़ के पटाखे
X
रायपुर जिले में दिवाली के मद्देनजर स्थायी और अस्थायी रूप से कुल 425 लोगों को पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया गया था। शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित होने वाली स्थायी दुकानों के अलावा लाखेनगर के हिंद स्पोर्टिंग मैदान के साथ अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी पटाखा बाजार लगाए गए थे। पढ़िए पूरी खबर...
  • पिछली बार की तुलना में इस बार फायदे में रहे कारोबारी, जिले में जारी हुए थे 425 पटाखा कारोबार के लाइसेंस

रायपुर। दिवाली (Diwali)में इस बार पटाखा कारोबारियों की बूम रही। एक अनुमान के मुताबिक त्योहार के तीन दिन के भीतर शहर में करीब 20 करोड़ के पटाखे फोड़े गए। शहर में स्थायी के अलावा अस्थायी रूप से पटाखा बिक्री के लिए दुकानें संचालित की जा रही थीं। जिला प्रशासन (district administration)द्वारा इसके लिए 425 लोगों को स्थायी और अस्थायी लाइसेंस (licenses)जारी किया गया था। राजधानी समेत पूरे राज्य में इस बार दिवाली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार के लिए लोगों ने भरपूर खरीदी की और जमकर पटाखे फोड़े।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर जिले में दिवाली के मद्देनजर स्थायी और अस्थायी रूप से कुल 425 लोगों को पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया गया था। शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित होने वाली स्थायी दुकानों के अलावा लाखेनगर के हिंद स्पोर्टिंग मैदान के साथ अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी पटाखा बाजार लगाए गए थे। त्योहार की शुरुआत से ही पटाखा बाजार में खरीदारों की रौनक नजर आई। पटाखा कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार 30 प्रतिशत अधिक रहा। अनुमान के मुताबिक केवल शहर में इन तीन दिनों के भीतर करीब 20 करोड़ का कारोबार हुआ और लोगों ने रोशनी के त्योहार में जमकर आतिशबाजी का मजा लिया।

देर रात तक होती रही आतिशबाजी

त्योहार के दौरान जिला प्रशासन की ओर से एक निर्धारित अवधि तक पटाखे फोड़ने के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई थी। लक्ष्मी पूजन की रात गाइडलाइन दरकिनार कर आधी रात तक पटाखे फूटते रहे और आतिशबाजी से आसमान गूंजता रहा। पटाखे बिक्री का मुख्य कारोबार तो पूरा हो गया, मगर दुकानों में ग्राहकी 23 नवंबर छोटी दिवाली तक जारी रहेगी।

अच्छा रहा

स्थायी पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने कहा कि, कारोबार पिछले साल की तुलना में इस बार ग्राहकी ज्यादा रही। लोगों ने सभी तरह के पटाखे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। मुख्य कारोबार दिवाली का था, पर डिमांड अभी बनी रहेगी।

Tags

Next Story