CG News : भाभी से खाना मांगा फिर आबरू लूट ली, आरोपी अब सलाखों के पीछे

CG News : भाभी से खाना मांगा फिर आबरू लूट ली, आरोपी अब सलाखों के पीछे
X
आरोपी ने पीड़िता का हाथ व गला पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और देवर भाभी के रिश्ते ने लगा दिया दाग। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। पुलिस ने सगी भाभी से बलात्कार करने के मामले में आरोपी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी खाना मांगने के बहाने घर के अन्दर घुसा और मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे दिया। कोरिया पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह मामला कोरिया के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरी का है। पीड़िता के मुताबिक 18 जून की रात करीब 10 बजे उसका देवर राजेश चौधरी पीड़िता के घर आया और खाना मांगा। पीड़िता ने उसे खाना खिलाया इसके बाद जब उसने आरोपी से घर से जाने को कहा, तब आरोपी राजेश चौधरी उसका हाथ व गला पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और पीड़िता के साथ बलात्कार किया।

मामले की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ. पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उईके के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय सिंह ने टीम बनाकर घटना स्थल ग्राम नेवरी पहुंच कर आरोपी राजेश चौधरी पिता उमेन्द्र चौधरी उम्र 25 को भादवि की धारा 450, 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story