CG NEWS : 39 बच्चों से भरी बस खाई में गिरी और पेड़ में जा अटकी, मचा कोहराम

CG NEWS :  39 बच्चों से भरी बस खाई में गिरी और पेड़ में जा अटकी, मचा कोहराम
X
बताया जा रहा है धमतरी के द्रोणाचार्य स्कूल के बच्चे आज मैनपाट घूमने पहुंचे थे। तीन बस में 109 बच्चे मैनपाट आए थे और दिनभर घूमने के बाद शाम 6 बजे सभी बच्चे वापस धमतरी लौट रहे थे। इस दौरान मैनपाट से दरिमा मार्ग पर काली घाट के समीप स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पढ़िए पूरी खबर...
  • धमतरी से मैनपाट गए थे बच्चे बड़ा हादसा टला, मामूली चोटे

अंबिकापुर। मैनपाट (Mainpat)घूमने आए धमतरी (Dhamtari)के बच्चों की बस खाई में गिर गई। गनीमत रही कि, सड़क से नीचे उतरने के बाद बस पेड़ से जाकर अटक गई जिससे एक बड़ी घटना टल गई। इस दुर्घटना (accident)में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है लेकिन कई बच्चों को चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (police)व प्रशासन की टीम (administration team)मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में दो से तीन बच्चों व चालक को गंभीर चोट आने की बात कही जा रही है। घायलों का उपचार जारी है।

बताया जा रहा है धमतरी के द्रोणाचार्य स्कूल के बच्चे आज मैनपाट घूमने पहुंचे थे। तीन बस में 109 बच्चे मैनपाट आए थे और दिनभर घूमने के बाद शाम 6 बजे सभी बच्चे वापस धमतरी लौट रहे थे। इस दौरान मैनपाट से दरिमा मार्ग पर काली घाट के समीप स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि सड़क से उतरने के बाद बस पेड़ से जाकर अटक गई, दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 44 लोग सवार थे जिनमें से 39 बच्चे हैं। इस घटना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई।

सड़क हादसों के घायलों...

लोगों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। इसे कम करने के लिए सरकार पीड़ितों को फौरन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की योजना बना रही है। जैन ने कहा, सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को मुफ्त एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, 2019 का हिस्सा है।

कुछ बच्चों को आई है चोट

एएसपी पुपलेश कुमार ने कहा कि, कुछ बच्चों को आई है चोट मैनपाट घूमने आए धमतरी के बच्चों की बस घाट पर सड़क से नीचे उतर गई थी। बस पेड़ से जाकर अटक गई। इस घटना में तीन से चार बच्चों को चोट आई है। बस में 39 बच्चों समेत 44 सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी बच्चों को मामूली चोट आई है।

Tags

Next Story