CG News: SI भर्ती के अभ्यर्थी पहुंचे cm हाउस, अनियमितताओं का लगाया आरोप... ज्वानिंग देने की कर रहे मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (inspector recruitment exam) के अभ्यर्थी मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के बंगले पहुंचे। वहां उन्होंने आचार संहिता लगने से पहले परीक्षा रिजल्ट जारी कर जॉइनिंग देने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू (interview) तक 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। इसलिए उन्होंने रिजल्ट जारी करने की मांग की है।
अब तक आश्वासन भी नहीं मिला
भर्ती के लिए पहला विज्ञापन 2018 में निकला था
रमन सरकार के दौरान अगस्त 2018 में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आचार संहिता और प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद कांग्रेस (congress) सरकार ने 2021 में पदों में बढ़ोतरी की और 975 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। भर्ती के लिए फिजिकल जुलाई 2022 में हुआ। मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2023 को हुई। शारीरिक परीक्षा 18 से 30 जुलाई 2023 तक हुई। साक्षात्कार परीक्षा 17 अगस्त से 8 सितंबर 2023 को हुई थी। अभ्यर्थी अब अंतिम चयन सूची की मांग कर रहे हैं।
लगाए गए थे ये आरोप
याचिकाकर्ताओं ने बताया कि, पुलिस भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से भारी अनियमितता बरती जा रही है। प्लाटून कमांडर (Platoon Commander) के पद पर महिलाओं की भर्ती की जा रही है। लिखित परीक्षा के अंक भी जारी नहीं किए जा रहे हैं। परीक्षा में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों को आंदोलन करना पड़ा था। 29 जनवरी 2023 को अंबिकापुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के परिणाम (result) जारी होने के बाद हाईकोर्ट (highcourt) में 105 याचिकाएं लगाई गई हैं।
ये था विवाद
याचिका के अनुसार कुल पदों में से 247 पद प्लाटून कमांडर (Platoon Commander)के लिए आरक्षित किया गया है। विज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि महिला उम्मीदवार प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगी। इसके बाद भी चार हजार से ज्यादा महिलाओं को पात्र मान लिया गया है। इससे पात्र पुरुष उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से बाधित हो गए हैं। इसके साथ ही एक्स सर्विस मैन के लिए 1900 पद स्वीकृत हैं, जबकि कुल पात्र उम्मीदवारों की संख्या ही 450 के करीब हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS