CG News : प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज...युवक की मौत के बाद लापरवाही आई थी सामने...

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) के प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। आप सभी जानते हैं कि, डॉक्टर लोगों के लिए भगवान से कम नहीं होता, जब कोई बीमार होता है या एक्सिडेंट होता है तो सबसे पहले भागा-भागा डॉक्टर के पास इलाज के लिए आता है। लेकिन यहां तो मामला कुछ और ही निकला, आखिर इस डॉक्टर ने ऐसा क्या किया जो पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी।
आपकी जानकारी के लिए बात दें, 7 साल पहले 2016 में जहर खाने की वजह से इसी अस्पताल में जहर खा लिया था और उसकी मौत हो गई थी। युवक 29 साल का था और दयालबंद के आदर्श कॉलोनी में रहता था। इस घटना के बाद मेडिकल बोर्ड ने जांच की, जिसके आधार पर युवक के इलाज के वक्त लापरवाही बरतने की बात सामने आई। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर सरकंडा थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अपोलो प्रबंधन और डॉक्टरों की टीम के खिलाफ मेडिकल नेगलिजेंसी का अपराध दर्ज कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS