CG News: छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर पर दो संदिग्धों से लाखों का कैश बरामद, जांच जारी

CG News: छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर पर दो संदिग्धों से लाखों का कैश बरामद, जांच जारी
X
महासमुंद जिले के बसना में 2 संदिग्ध व्यक्तियों से 6 लाख 95 हजार रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

बसना। विधानसभा चुनाव (election) के मद्दे नजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। चुनावी राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग जारी है। वहीं बुधवार को महासमुंद (mahasamund) जिले के बसना में 2 संदिग्ध व्यक्तियों से 6 लाख 95 हजार रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आचार संहिता (code of conduct) लागू होने के बाद से चुनावी राज्यों के सरहदी क्षेत्रों की सघन जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़- ओडिशा बार्डर (Chhattisgarh- Odisha Border) रेहटीखोल जांच नाका के पास पुलिस ने महाराष्ट्र (maharashtra) के उमेश ओंकर और नीलेश शरदराव से 6 लाख 95 हजार रुपए बरामद किया है। वे दोनों मारुति वेगनआर कार में कैश लेकर जा रहे थे। उनके पास इन पैसों का कोई वैध दस्तावेज भी नहीं हैं। जप्त किए गए नोट में 500, 200, 100 और 50 रुपए शामिल हैं। वहीं पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।


Tags

Next Story