CG NEWS : पेड़ पर लटकती मिली युवती की लाश, हत्या... या आतमहत्या... जांच में जुटी पुलिस

CG NEWS : पेड़ पर लटकती मिली युवती की लाश, हत्या... या आतमहत्या... जांच में जुटी पुलिस
X

शिवरीनारायण। जांजगीर- चाम्पा जिले(Janjgir- Champa district) के पामगढ़ इलाके (Pamgarh area)में पेड़ पर लटकती युवती की लाश मिली है। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस (Shivrinarayan Police )ने मर्ग कायम कर युवती के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। युवती कौन और कहां की है यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह ग्राम बेलारी के पास कंजी नाला डैम के किनारे ग्रामीणों ने देखा कि एक 20 से 22 वर्षीय लड़की की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल 112 को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच काफी पूछताछ लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकती है। युवती काले कलर की टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई मिली है।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

फिलहाल पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है। आसपास के गांव में भी युवती के बारे में पतासाजी की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या। पुलिस इस समय मौका-ए-वारदात से सबूत जुटाने में लगी है।

Tags

Next Story