CG NEWS : आंगनबाड़ी के पीछे खुले गढ्ढे में डूबा बालक, गांव का सचिव निलंबित... आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं स्थगित

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम आसरा में 22 नवम्बर को आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे खुले गढ्ढे में ग्राम के बालक भरत, पिता सतीश कंवर की डुबने से मृत्यु हो जाने की घटना के संबंध में तत्काल संज्ञान लिया है।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे खुले गढ्ढे का होना अत्यंत आपत्तिजनक है तथा घटना का प्रथम दृष्टया परीक्षण करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र आसरा श्रीमती अनुसुईया करियाम द्वारा अपने कर्तव्यों के बारे में घोर लापरवाही किया जाना परिलक्षित होता है। इसके लिए आगामी आदेश तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनुसुईया करियाम की सेवाओं को स्थगित किया गया है तथा प्रारंभिक तौर पर सचिव ग्राम पंचायत आसरा श्री किशन कोलियारा को निलंबित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव के परियोजना अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार साहू एवं पर्यवेक्षक श्रीमती लक्ष्मी सोनकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर पंचायत को भी जांच के दायरे में लिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर पंचायत में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे खुला गढ्ढा होने के संबंध में जांच अधिकारी बना दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS