CG NEWS : गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे सीएम साय और डिप्टी सीएम साव... तैयारियां शुरू

राहुल यादव- लोरमी । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli district) में हर साल की तरह इस साल भी 18 दिसंबर को गुरुघासीदास बाबा जी (Gurughasidas Baba)की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai)और लोरमी विधानसभा चुनाव (Lormi Assembly elections)के विजयी प्रत्याशी भाजपा जिला अध्यक्ष और डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao)का लोरमी आगमन होगा। गुरुघासीदास बाबा जी की जयंती को लेकर भाजपा मंडल (BJP Mandal)और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं जोर - शोर से तैयारी चल रही है।
बता दे कि, सतनाम धर्म के प्रणेता संत बाबा गुरु घासीदास बाबा जी की 267वीं जयंती 18 दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। सतनामी समाज के घर-घर में दीप प्रज्वलित किया जाएगा और शाम को जैतखाम पर सफेद ध्वज फहराएंगे। 18 दिसंबर को सतनामी समाज का सबसे बड़ा त्योहार है। इस गुरु घासीदास बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा-उल्लास से मनाया जाता है। सतनामी बहुल बस्तियों में गुरु की अमृतवाणियां सुबह से ही गुंजायमान होती रहेंगी। संध्या बेला में सभी पवित्र जैतखाम में पंथी नृत्य और मंगल आरती के साथ नया सफेद ध्वज चढ़ाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS