CM का PM को पत्र : ट्रेनों को रद्द करने से हो रही परेशानियों का जिक्र किया, बिलासपुर से विमानन सेवाओं के विस्तार की रखी मांग

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)आज बस्तर (Bastar) के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वे नगरनार इस्पात संयंत्र (Nagarnar Steel Plant)के लोकार्पण के अलावा कई अन्य विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ को देने वाले हैं। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।
पीएम को लिखे पत्र में सीएम श्री बघेल ने रेलों के अनियमित चालन, रद्द करने से तकलीफों से अवगत कराया है। सीएम ने लिखा है कि, पैसेंजर के यात्रियों से भी एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है। श्री बधेल ने लिखा है कि, PM रेलवे को इस बाबत आवश्यक निर्देश प्रदान करें। इसके अलावा CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री को भी पत्र लिखा है। बिलासपुर से प्रमुख शहरों में विमान सेवा शुरू करने का आग्रह उनहोंने पत्र में किया है। रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए अलायंस एयर से अनुबंध अवधि बढ़ाने का अनुरोध भी सीएम ने पत्र में किया है। बंद हो चुके बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर विमान सेवा को भी फिर से प्रारंभ करने का अनुरोध उन्होंने पत्र में किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS