CG NEWS : आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट की शिकायत पसंदीदा डॉक्टरों के खाते में ट्रांसफर हो गए लाखों रुपए

CG NEWS : आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट की शिकायत पसंदीदा डॉक्टरों के खाते में ट्रांसफर हो गए लाखों रुपए
X
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा में इसी प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। नियम विपरीत जाकर छुट्टी में रहने वाले डाक्टर को राशि प्रदान की गई।लिखित के बजाए सीएचसी के तत्कालीन प्रभारी डॉ. राहुल अग्रवाल मौखिक तौर पर वहां के पसंदीदा डाक्टरों के खाते में मौखिक निर्देश देकर राशि जमा कराते रहे। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। स्वास्थ्य सहायता योजना (Health Assistance Scheme)के जरिए उपचार को प्रोत्साहित करने चिकित्सकीय स्टाफ (medical staff) को दी जाने वाली राशि की बंदरबांट हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा (Community Health Center Khokhopara) में चिकित्सक अपने तथा अन्य पसंदीदा स्टाफ के खाते में प्रोत्साहन राशि जमा कराते रहे। दस माह तक चली इस बंदरबांट की शिकायत के बाद विभागीय स्तर पर मामले की जांच शुरू की गई है।सरकार ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा बेहतर तरीके से देने का प्रयास कर रही है।

अस्पतालों के चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ इसके लिए उत्साहित रहे, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। अस्पताल की ओर एक निश्चित हिस्सा सभी स्टॉफ को वितरित किया जाता है। शिकायत में आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा में इसी प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। नियम विपरीत जाकर छुट्टी में रहने वाले डाक्टर को राशि प्रदान की गई।लिखित के बजाए सीएचसी के तत्कालीन प्रभारी डॉ. राहुल अग्रवाल मौखिक तौर पर वहां के पसंदीदा डाक्टरों के खाते में मौखिक निर्देश देकर राशि जमा कराते रहे। सीएचसी में आने वाले प्रसव के सारे मामले प्रभारी ने अपने खाते में दर्ज कर लिया। समान पद होने के बाद भी संविदा नर्सिंग स्टाफ को नियमति कर्मचारियों से तीन गुना अधिक प्रोत्साहन राशि दी गई।

प्रोत्साहन राशि बढ़ाते रहे

चिकित्सा विशेषज्ञ होने के बाद भी संविदा डाक्टर ने ज्यादा मरीज का इलाज करने और संविदा नर्स को विशेषज्ञों की तुलना में प्रोत्साहन राशि का ज्यादा हिस्सा वितरित किया जाता रहा। वहां के तीन डाक्टरों ने ही अपने खाते में तीन लाख से ज्यादा रकम जमा करा ली। इसके अलावा दूसरे स्टाफ द्वारा किए गए मरीजों के इलाज खुद के नाम दिखाकर प्रोत्साहन राशि बढ़ाते रहे।

फैली नाराजगी

लगातार दस माह से प्रोत्साहन राशि समान रूप से वितरित होने के बाद पसंदीदा लोगों के खाते में ही जमा कराने के बाद चिकित्सकीय स्टाफ में नाराजगी फैलने लगी। इसके दस्तावेज जुटाने के बाद मामले की शिकायत जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ स्वास्थ्य संचालक सहित अन्य अधिकारियों से कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

कड़ी कार्रवाई करेंगे

सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि, शिकायत के आधार पर जांच समिति का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट में अगर अनियमितता पाई जाती है, तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story