CG News : पौधों की सुरक्षा के लिए निगम ने खरीदे 500 ट्री-गार्ड, आधे बांट दिए, आधे जोन में डंप

CG News : पौधों की सुरक्षा के लिए निगम ने खरीदे 500 ट्री-गार्ड, आधे बांट दिए, आधे जोन में डंप
X
राजधानी को हरा-भरा बनाने नगर निगम ने जोरा स्थित नर्सरी से 14 हजार अलग-अलग प्रजाति के पौधे खरीदे। इनकी सुरक्षा के लिए 500 ट्री-गार्ड की खरीदी निगम मुख्यालय से की गई, पर संबंधित एजेंसी से समय पर ट्री-गार्ड की सप्लाई नहीं होने से 500 में से केवल 250 ट्री-गार्ड ही बट पाए। पढ़िए पूरी खबर ...
  • हर जोन के लिए 50-50 ट्री-गार्ड एक ट्री गार्ड की कीमत 250 रुपए

रायपुर। रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation)ने शहर भर में चिन्हांकित स्थलों पर पौधारोपण के बाद उसकी सुरक्षा के लिए 500 ट्री- गार्ड( tree guards)की खरीदी की। इनमें से आधे ट्री-गार्ड ही 10 बांटे गए। जबकि आधे ट्री-गार्ड अब तक नहीं बंटने से जोन दफ्तरों में डंप पड़े हैं। ऐसे में पौधों की सुरक्षा के मकसद से लिए गए ट्री-गार्ड केवल शोपीस बनकर रह गए। जबकि एक ट्री-गार्ड की कीमत 250 रुपए पड़ी है। इसकी सप्लाई में देरी की वजह से बिना ट्री-गार्ड के पौधे लगाकर केवल खानापूर्ति की गई।

राजधानी को हरा-भरा बनाने नगर निगम ने जोरा स्थित नर्सरी से 14 हजार अलग-अलग प्रजाति के पौधे खरीदे। इनकी सुरक्षा के लिए 500 ट्री-गार्ड की खरीदी निगम मुख्यालय से की गई, पर संबंधित एजेंसी से समय पर ट्री-गार्ड की सप्लाई नहीं होने से 500 में से केवल 250 ट्री-गार्ड ही बट पाए। इस बीच विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से 50 फीसदी ट्री गार्ड जोन में डंप पड़े हैं। नगर निगम जोन-2 कार्यालय में 40 ट्री-गार्ड का वितरण नहीं हो पाया है। इसी तरह अन्य जोन में भी आधी जगह ट्री-गार्ड का वितरण पूरा हुआ, जबकि आधी जगह बिना ट्री-गार्ड के पौधे लगाकर खानापूर्ति कर दी गई।

10 जोन के लिए मंगाए 500 ट्री-गार्ड, सवा लाख में खरीदी

सूत्रों के मुताबिक नगर निगम के दस जोन में स्थित गार्डन और सार्वजनिक स्थलों में लगाए जाने वाले पौधों को सुरक्षित रखने 1 लाख 25 हजार रुपए खर्च कर 500 ट्री-गार्ड खरीदे गए। प्रत्येक जोन के लिए 50-50 ट्री-गार्ड देने की योजना थी। पौधा वितरण के साथ ही से इसे भी बांटना था, पर ट्री- गार्ड खरीदी में देर और इसकी आपूर्ति में लेटलतीफी की वजह से समय पर इसका वितरण ज्यादातर जोन में नहीं हो पाया। बिना उपयोग के ये ट्री-गार्ड जोन कार्यालय में धूल खाते पड़े हैं।

देर से सप्लाई इसलिए नहीं बंट पाए

ननि रायपुर के कमिश्नर जोन डॉ. आर. के डोंगरे ने कहा कि,जोन-2 में 40 ट्री-गार्ड देर से सप्लाई की वजह से बट नहीं पाए। गार्डन और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए इसका वितरण किया जाना है। आचार सहिता हटने के बाद ही वितरण हो पाएगा।

Tags

Next Story