CG News : उन्मादी नेता सुरजू टेकाम गिरफ्तार, भाजपा नेता की नक्सल हत्या मामले में पूछताछ कर रही है पुलिस.. पहले से दर्ज थे 2 मामले

CG News : उन्मादी नेता सुरजू टेकाम गिरफ्तार, भाजपा नेता की नक्सल हत्या मामले में पूछताछ कर रही है पुलिस.. पहले से दर्ज थे 2 मामले
X
लगातार मानपुर (manpur) इलाके में धार्मिक उत्पाद फैलाने के साथ-साथ चुनाव (election) में भाजपा और आरएसएस के लोगों को गांव पहुंचे तो मार भगाओ, काट डालो मैं देख लूंगा का वक्तव्य देने वाले सुरजू टेकाम को मानपुर पुलिस डिविजन (manpur police division) ने भारी दबाव के बीच गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। लगातार मानपुर इलाके में धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ-साथ चुनाव में भाजपा और आरएसएस के लोगों को गांव पहुंचे तो मार भगाओ, काट डालो मैं देख लूंगा का वक्तव्य देने वाले सुरजू टेकाम को मानपुर पुलिस ने भारी दबाव के बीच गिरफ्तार कर लिया है। इधर बीते 22 अक्टूबर की रात को औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में हुए भाजपा नेता बिरझू ताराम हत्याकांड को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है कि, सुरजू के इशारे पर नक्सली संगठन ने इस हत्या को अंजाम तो नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है कि, मानपुर थाने में तथाकथित आदिवासी नेता सुरजू टेकाम के खिलाफ दो संगीन मामले दर्ज हैं। दोनों ही मामलों में मानपुर पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज किया था। लगातार राजनीतिक संरक्षण के चलते सुरजू टेकाम के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस उसे सालों से जांच का हवाला देते हुए गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। इधर इसी 22 अक्टूबर को रात के अंधेरे में औंधी थाना से काफी करीब सरखेड़ा गांव पहुंचकर सशस्त्र नक्सलियों ने इंसास रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां दाग़ते हुए भाजपा नेता बिरझू ताराम की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड को लेकर नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन कमेटी ने जिम्मेदारी ली, वहीं बिरझू ताराम को आदिवासी नेता सुरजू टेकाम के इशारे पर नक्सलियों से मरवाने का आरोप परिवार और सरखेड़ा गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने लगाया। इसके बाद सुरजू टेकाम को मानपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


धार्मिक उन्माद फैलाने का दो बार दर्ज हुआ मामला

आदिवासी नेता सुरजू टेकाम के खिलाफ 11 अगस्त 2020 को मानपुर बस स्टैंड में धार्मिक ध्वज जलाने के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज की गई। इसी के साथ 5 अगस्त 2023 को चुनाव के दौरान भाजपा और आरएसएस के लोग गांव पहुंचे तो उन्हें मार डालो, काट डालो... मैं जिम्मेदारी लूंगा का उद्बोधन दिया, इस मामले में पुलिस ने दूसरी बार मामला दर्ज किया।

भाजपा नेता की हत्या कराने का संदेह

विधान सभा चुनाव के ठीक समय मानपुर पुलिस डिविजन के औंधी इलाके के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू ताराम की जघन्य हत्या को लेकर सीधे तौर पर सुरजू टेकाम पर आरोप लगा कि, उसकी ही भूमिका और इशारे पर नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की है।

नक्सलियों के खौफ से कई भाजपा नेता अंडरग्राउंड

लंबे अंतराल के बाद अचानक चुनाव के दौरान भाजपा नेता की टारगेट किलिंग के साथ-साथ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को नक्सली संगठन ने मौत की सजा देने का फरमान जारी किया हुआ है। इस पर पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह से उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है, इसलिए अपनी जान बचाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ता सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के खौफ से अंडरग्राउंड हो गए हैं।

Tags

Next Story