CG NEWS : खूंटाघाट बांध से भटक कर बिजरा भौना जंगल पहुंचा मगरमच्छ, देख लोगों में मची हड़कप

उमेश यादव - कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district) में पाली वन क्षेत्र (Pali forest area) से लगे गांव बिजराभौना में उस समय हड़कप मचा गया जब निकटवर्ती जंगल में मगरमच्छ (Crocodile)के विचरण की सूचना मिली । मगरमच्छ खूंटाघाट जलाशय (Khuntaghat Reservoir) से भटक कर जंगल पहुंच गया था। खेत देखने गए देवचरन उइके ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम (forest department team )को दी गई । सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ का वापस खूंटाघाट खारंग जलाशय में छोड़ा गया
दरअसल, बिलासपुर जिला के खूंटाघाट बांध में अधिक मात्र में मगरमच्छ पाया जाता है। बांध कटघोरा वन मंडल के पाली तानाखार से जुड़ा है। ऐसे में अक्सर बांध के मगरमच्छों का निकटवर्ती तालाबों में आना-जाना लगा रहता है। lso की दोपहर ग्राम कटेलीपार निवासी बजरंग पोर्ते अपने साथियों के साथ जंगल की ओर गया हुआ था। इस दौरान अचानक बजरंग की नजर मगरमच्छ पड़ी। उसने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी। डरा हुआ मगरमच्छ इधर- उधर भागने लगा। खेत में घुसने से फसल को नुकसान होने की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
पकड़ने के लिए वन विभाग को करनी पड़ी खासी मशक्कत
मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू करना शुरू किया। इस बात की जानकारी मिलने पर मगरमच्छ को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मगरमच्छ के वयस्क होने की वजह से उसे काबू में करने के लिए वन विभाग की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे पहले रस्सी के सहारे उसे फंसाया गया। इसके बाद लंबा बांस के सहारे उसके मुंह को दबाकर सुरक्षित बांधा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS