CG News: इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और नई सड़कों के लिए करोड़ों रुपये हुए पास

CG News: इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और नई सड़कों के लिए करोड़ों रुपये हुए पास
X
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में लगातार अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। खासतौर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

सूरज सोनी- खरोरा। धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में लगातार अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। खासतौर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं मढ़ी से कोदवा मार्ग का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के कार्य के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए, कुरूद गोदी मार्ग 4 करोड़ 42 लाख रुपए, रायखेड़ा देवगांव मार्ग लगभग 6 करोड रुपए की लागत से यहां सड़कें बनाई जाएंगी। इन विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वकृति भी मिली है।


वहीं धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीडब्ल्यू डी मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि, धरसीवां निवासियों ने कई बार सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की मांग की थी। आज सरकार ने इस मांग को स्वीकृति दे दी है। इन सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से निश्चित ही क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story