CG NEWS : सायबर सेल ने चलाया आचार संहिता का डंडा

- पुलिस की सायबर सेल इकाई ने स्वतः संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई
- भ्रामक तथा भड़काऊ पोस्ट डालने वाली 22 आईडी ब्लॉक
रायपुर। सोशल मीडिया (Social media)प्रचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। चुनाव हो या किसी अन्य तरह का प्रचार, व्यापक तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से होने लगा है। प्रचार प्रसार करने की आड़ में अराजक तत्व इसका बेजा लाभ भी उठा रहे हैं। अराजक तत्व लोगों को उकसाने के लिए भ्रामक के साथ भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं।चुनाव में इस तरह के भ्रामक तथा भड़काऊ पोस्ट रोकने के लिए पुलिस (police)की सायबर सेल (cyber cell)एक विशेष टीम गठित कर सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है।
मॉनिटरिंग में 22 सोशल मीडिया यूजर ऐसे मिले, जो चुनाव में भ्रामक तथा भड़काऊ पोस्ट डाल रहे थे। ऐसे यूजर की पुलिस की सायबर सेल इकाई ने आईडी ब्लाक कराने का काम किया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताओं के साथ उनके समर्थक सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में तीन दर्जन से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर ने अपनी आईडी में बेहद ही आपत्तिजनक तथा भड़काऊ पोस्ट शेयर किए हैं।
विशेष नजर
जिले सहित प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में सोशल मीडिया का सहारा लेकर अराजक तत्व किसी तरह से भ्रामक तथा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें, इसकी निगरानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अफसरों की बैठक
विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल न हो पाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने जिले में संचालित अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के नोडल अफसरों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए थे। साथ ही मोबाइल कंपनियों को आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS