CG NEWS : राजधानी में मिली युवती की लाश,पानी टंकी के नीचे पड़ी मिली, हत्या की आशंका

CG NEWS : राजधानी में मिली युवती की लाश,पानी टंकी के नीचे पड़ी मिली, हत्या की आशंका
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती की लाश मिली (dead body)है। मठपुरैना इलाके (Mathpuraina area)में पानी टंकी के नीचे युवती की लाश औंधे मुंह पड़ी मिली है। लाश पर दिख रहे चोटों के निशान से हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara police station area) का है। पुलिस (Police )को मोहल्लेवासियों ने सूचित कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गइ है। फिलहाल युवती कहां की थी, यहां उसकी लाश कैसे पहुंची जैसे अनेक सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।

सड़क किनारे नाली में गिरी कार : देर रात हुआ हादसा, तीन सवारों को आई चोटें


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिंगरोड (Ring Road) किनारे की नालियां जानलेवा साबित होने लगी हैं। आर्चब्रिज के नीचे बने नाले में बुधवार की देर रात एक आर्टिगा कार गिर गई। उस वक्त कार में सवार 3 लोगों को चोटें आई हैं। घटनास्थल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (Rajendra Nagar police station area )का है।

Tags

Next Story