CG NEWS : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की नाले में मिली लाश

CG NEWS : मॉर्निंग वॉक पर निकले  युवक की नाले में मिली लाश
X
बताया जा रहा है कि, युवक रोज कि, तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। नेहरू छात्रावास के सामने बने नाली पर गिर पड़े और नाली में ही दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलदर - जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले (Bastar district)के नयापारा स्थित नेहरू छात्रावास के सामने एक युवक की लाश मिली । लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गई । इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस (police)मौके पर पहुंची और शव को नाली से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र(Kotwali police station area)का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राहुल स्वामी है। वह मदर टेरेसा वार्ड के फेजरपुर शांति नगर निवासी था। राहुल स्वामी के परिवार में भाई और बुजुर्ग माता है वे शादीशुदा नहीं थे । बताया जा रहा है कि, युवक रोज कि, तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। नेहरू छात्रावास के सामने बने नाली पर गिर पड़े और नाली में ही दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,राहुल स्वामी को मिर्गी के दौरे पढ़ते थे हो सकता है की मौत का कारण यही हो। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story