CG NEWS : रिटायर्ड आईएएस से 21 लाख ठगने वाला दिल्ली का ठग पकड़ा गया

■ ठग ने पति-पत्नी के नाम से अलग- अलग बीमा कंपनी में 28 से 50 लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर ठगी की।
■ ठग ने अपने अलग-अलग अकाउंट में आठ महीने तक रकम डलवाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया।
रायपुर। बीमा कंपनी के नाम से रकम दोगुना दिलाने का झांसा (bluff) देकर सेवानिवृत्त आईएएस अफसर (IAS officer )से ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय जालसाज को राजेंद्र नगर ( Rajendra Nagar )तथा एंटी क्राइम एंड सायबर सेल यूनिट (Anti Crime and Cyber Cell Unit) की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए ठग के खिलाफ देश के कई राज्यों में ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने सेवानिवृत्त अफसर से 20 लाख 82 हजार रुपए की ठगी की है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सेवानिवृत्त आईएएस अफसर भानु प्रताप सिंह से ठगी करने के आरोप में दिल्ली निवासी रंजीत यादव को ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार किया है। अफसर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी तथा उनकी पत्नी के नाम से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में तीन पॉलिसी है। उन्हें बीमा कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी थी, इसलिए उन्होंने बीमा कंपनी में कॉल कर सक्ष्म अधिकारी का नंबर हासिल किया। बीमा कंपनी की तरफ से उन्हें लोकपाल के नाम से किसी पंकज त्रिपाठीका नंबर दिया गया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी एसीसीयू पितांबर पटेल, क्राइम डीएसपी दिनेश कुमार सिन्हा तथा एएसीसीयू टीआई गौरव तिवारी ने बताया कि बीमा कंपनी की कर्मचारी ने ठग से मिलीभगत कर सेवानिवृत्त आईएएस अफसर को ठग का नंबर लोकपाल के नाम से दे दिया।
चकमा देने अलग अलग अकाउंट में रुपए जमा कराए
पुलिस के मुताबिक ठग ने अफसर से ठगी की रकम को तीन अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराया है। इसके अलावा पुलिस ने ठग के कब्जे से 34 सिम कार्ड जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त सिम कार्ड फर्जी नाम से हासिल किए गए हैं। रंजीत पर आरोप है कि उसने देश के अलग- अलग राज्यों में इसी पैटर्न में बीमा कंपनी के रुपए दिलाने के नाम पर और कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS