CG News : स्कूल में मनाया देवउठनी एकादशी, शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने की पूजा अर्चना

CG News :  स्कूल में मनाया देवउठनी एकादशी,  शिक्षकों के साथ  छात्र-छात्राओं ने    की पूजा अर्चना
X

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिवनी (government Primary School, Seoni)में देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli competition)का आयोजन किया है। इस मौके पर छात्र-छात्रों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाई। स्कूल में छात्र-छात्राओं (students)ने शिक्षकों के साथ मिलकर तुलसी माई का पूजन किया है। छत्तीसगढ़ के धार्मिक त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान पाठिका कामती ठाकुर ने बताया कि, इसी दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जाती है। देवउठनी एकादशी कार्तिक शुक्ल के एकादशी को मनाया जाता है।

देवउठनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसी एकादशी को भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के मंत्र) समेत सभी देव जागते हैं और शुभ कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है। देव उठनी एकादशी के दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और मांगलिक कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण हो जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठिका कामती ठाकुर, शिक्षक डुमनलाल साहू, नवीन कुमार ठाकुर ने सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Tags

Next Story