CG News : डाइट संस्थान ने मनाया देवउठनी एकादशी पर्व ,दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के प्रशिक्षण संस्थान डाइट में देवउठनी एकादशी पर्व (Devuthani Ekadashi)पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलित कर किया गया । संस्थान में विभिन्न कार्य्रक्रम का अ आयोजन किया गया जिसमें सर्व डाइट अकादमिक सदस्यों के साथ डीएलएड प्रथम वर्ष और डीएलएड (D.El.Ed)द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापक - अध्यापिकाओं के साथ मिलकर पारंपरिक नृत्य ,गौरा गौरी गीत, सुआ नृत्य ,राऊत नृत्य का मनमोहक प्रस्तुती दी। डीएलएड के छात्र-छात्राओं (students)की पारंपरिक नृत्य का जीवंत प्रस्तुती पर संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ बसुबंधु दीवान ने 1100 रूपए नगद पुरस्कार दिया गया।
संस्थान के सदस्यों ने बताया कि, हमें अपने संस्कृति का संवर्धन की प्रेरणा देती है और यह बताती है कि हमारी संस्कृति कितना समृद्ध और गौरवपूर्ण है। इस कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रभारी जमुना जांगड़े और जी एल खुटियारे ने किया गया। आभार प्रदर्शन और कार्यक्रम समापन की घोषणा कीर्ति घृतलहरे व्याख्याता ने की। इस अवसर पर डाइट की वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पाण्डेय, अनिल सोनी, तुका राम साहू, थलज कुमार साहू, अमिंदर भारती, योगेश शर्मा, सहित समस्त अकादमी सदस्य और कार्यालय सदस्य के साथ डीएलएड प्रथम वर्ष ,द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS