CG News : स्कूल में मनाया दीपावली उत्सव, छात्र - छात्रों ने दी रामलीला और राउत नृत्य पर मनमोहन प्रस्तुति

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले (Bemetara district)के शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला देवरी (Government Primary and Pre-Secondary School Deori)में दीपावली उत्सव (Diwali festival)का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता (dance competition) का भी कार्यक्रम रख गया। जिसमें स्कूली छात्र - छात्रों ने पारम्पारिक वेशभूषा में लोककला की सुंदर प्रस्तुति दी । ग्रामीण अंचल में प्रचलित लोकप्रिय लोक नृत्य किया। जिसमें सुवा गीत, करमा, ददरिया, राउत नाचा और रामलीला प्रमुख रूप से शामिल है।

वही ग्रामीण अपने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति को देखने स्कूल आए और अपने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां की खूब सराहना की। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका पूर्णिमा नेताम, ओमप्रकाश साहू, मनोज वर्मा हारून अली, ओंकार वर्मा, डी के साहू, बी पी साहू, मेनका साहू और देवांगन सर सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS