CG NEWS : राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा के पति डॉक्टर डीआर वर्मा का निधन

CG NEWS : राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा के पति डॉक्टर डीआर वर्मा का निधन
X

तिल्दा नेवरा। राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा( Former Rajya Sabha MP Chhaya Verma)के पति का हृदयघात से निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 1 दिसंबर को गृह ग्राम किरना (village Kirna)में होगा। पूर्व राज्यसभा सांसद व धरसीवा विधानसभा (Dharsiwa assembly)से कांग्रेस (Congress)की प्रत्याशी (candidate)छाया वर्मा के पति डॉक्टर डीआर वर्मा का 72 वर्ष की उम्र में आज रायपुर में हृदयघात से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 1 दिसंबर को गृहग्राम तिल्दा के समीप ग्राम किरना में सुबह 11 बजे किया जायेगा।

Tags

Next Story