CG News: नियमों को ताक पर रखकर बनवा रहा नाली, करोंड़ों रुपयों का बंदरबांट कर रहा ठेकेदार

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर सड़क बनने से पहले ही करोड़ों की लागत से नाली बनवा रहा है। लोक निर्माण विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। वहीं करोंड़ों रुपयों का बंदरबांट भी किया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना चौक से लेकर ग्राम करदाना तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाया जाना है। इसके लिए 16 करोड़ 66 लाख रुपये जारी किया गया है। बता दें कि, यहां पर तीन किलोमाटर का डामरीकरण सड़क और तीन किलोमीटर के सीसी सड़क के साथ ही नाली बनवाया जाना है। लेकिन सड़क बनने से पहले ही ठेकेदार मनमानी ढंग से नाली बनवा रहा है।
गहरी नींद में सोए हैं अधिकारी
इधर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं। तभी ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह धड़ल्ले से सड़क निर्माण में लगने वाले करोड़ों रुपयों का बंदरबांट कर रहा है। इसके अलावा सड़क बनने से पहले ही नाली बनाकर शासन को चुना लगाने की तैयारी कर रहा है।
अधिकारी ने कहा- मामले की जानकारी ही नहीं
इधर खुदाई के चक्कर में रास्ते धूल से भर गए हैं। जगह-जगह गढ्ढे हैं, इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल और प्रदूषण के चलते बिमारी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। बावजूद इसके ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई है। वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अभी हमें मामले की जानकारी नहीं है। इस बारे में जानकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS